पारिवारिक मनोरंजक फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' का ट्रेलर आउट, हीर ने मचाया धमाल
कांवड़ यात्रा में क्यूआर कोड की व्यवस्था अच्छा कदम : भाजपा सांसद बृजलाल
रील के बाद रियल लाइफ में भी अक्षय कुमार 'पनौती' मानते हैं लोग, जानें एक्टर को क्यों मिला ये टैग?
अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की वापसी पर माता-पिता खुश, बोले - 'वह देश का बेटा, सभी के लिए गर्व का पल'
ऐतिहासिक दिन के लिए हो जाइए तैयार, 128 साल बाद इस दिन से खेला जाएगा ओलंपिक में क्रिकेट मैच
भारत के भविष्य के स्पेस मिशन के लिए अहम साबित होगा शुभांशु शुक्ला का अनुभव : वैज्ञानिक मिला मित्रा
Shubhanshu Shukla Return Live: 18 दिन बाद स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल से उतरे शुभांशु शक्ला, छलक पड़े माता-पिता के आंसू
'Age is Just a Number' को सही प्रूफ करने वाले फौजा सिंह की लंबी उम्र का क्या था राज, जानिए
भ्रष्टाचार मामले में नागालैंड यूनिवर्सिटी के डीन चितरंजन देब पर सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

यूपी को बदनाम करने की साजिश, वीडियो शेयर कर बीजेपी ने किया दावा

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पीड़िता की मां वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में पीड़िता की मां बेहद ही सहज नजर आ रही हैं.

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पीड़िता की मां वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में पीड़िता की मां बेहद ही सहज नजर आ रही हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
mother

हाथरस कांड: पीड़िता की मां बोलीं- कुछ नहीं हुआ बेटी के साथ( Photo Credit : @amitmalviya)

हाथरस की घटना सियासी रंग पकड़ चुकी है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां योगी सरकार से इस्तीफा मांग रही है. इस केस में नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. हालांकि हाथरस केस में प्रशासन की लापरवाही से नाराज सीएम योगी ने एसपी समेत कई अफसर को निलंबित कर दिया है. वहीं बीजेपी भी योगी सरकार को बदनामी से बचाने के लिए कांग्रेस समेत अन्य दलों पर करारा वार कर रही है.बीजेपी का कहना है कि मीडिया द्वारा यूपी को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. 

Advertisment

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पीड़िता की मां वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में पीड़िता की मां बेहद ही सहज नजर आ रही हैं. वहीं उनकी बेटी की रोने की आवाज आ रही है. वीडियो को शूट करने वाला जब पीड़िता की मां से पूछती हैं कि क्या हुआ तो उन्होंने कहा कि कुछ नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें:हाथरस मामले में सीएम योगी ने की बड़ी कार्रवाई, SP समेत कई अफसर हुए सस्पेंड

उन्होंने कहा कि पीछे से बेटी को संदीप नामक लड़का ने पकड़ लिया. गांव का ही लड़का है संदीप. दर्द में कराहती लड़की भी संदीप का नाम लेती है. वीडियो बनाने वाले ने जब पूछा कि क्या किया उसने तो मां और पीड़िता दोनों ने बताया कि नाड़ काट लिया.

बीजेपी के आईटी सेल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि यूपी को बदनाम करने की साज़िश रचने वालों को एक्सपोज़ करने वाला वीडियो, घटना के तत्काल बाद माँ का बयान.

वहीं घटना के बाद से पीड़िता की मां का अलग-अलग बयान मीडिया में आ रहा है. वहीं इस मामले में योगी सरकार ने एसआईटी का गठन किया है जो इस केस की जांच कर रही है.

Source : News Nation Bureau

BJP amit malviya Hathras Case hathras rape
      
Advertisment