हाथरस की घटना पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के उत्पीड़न से अलग नहीं : संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को हाथरस की 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और उसकी मौत की तुलना पाकिस्तान में ‘हिंदू लड़कियों के हो रहे उत्पीड़न’ से की.

author-image
nitu pandey
New Update
SANJAY RAUT ON BJP JAN ASHIRVAD YATRA

संजय राउत ( Photo Credit : ANI)

शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को हाथरस की 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और उसकी मौत की तुलना पाकिस्तान में ‘हिंदू लड़कियों के हो रहे उत्पीड़न’ से की. राउत ने पार्टी के मुखपत्र सामना में एक लेख में अभिनेत्री कंगना रनौत पर उनके "मुंबई-पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके)" टिप्पणी को लेकर भी कटाक्ष किया.

Advertisment

उन्होंने सवाल किया कि अभी तक किसी ने हाथरस को पाकिस्तान क्यों नहीं कहा है. राउत ने कहा, ‘‘हाथरस पीड़िता कोई सेलिब्रिटी नहीं थी और वह ड्रग्स भी नहीं लेती थी. उसने करोड़ों रुपये खर्च करके कोई अवैध निर्माण नहीं किया था. वह एक साधारण लड़की थी जिसके शव को रात में अवैध रूप से जला दिया गया था. यह सब योगी (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के) रामराज्य में हुआ.’’

इसे भी पढ़ें: शक्ति मलिक हत्याकांड में तेजस्वी यादव, तेज प्रपात समेत 6 लोगों पर केस दर्ज

उन्होंने अपने साप्ताहिक कॉलम में लिखा, ‘‘हम सुनते हैं कि ऐसी घटनाएं पाकिस्तान में होती हैं, जहाँ हिंदू लड़कियों का अपहरण किया जाता है और बलात्कार करने के बाद उनकी हत्या कर दी जाती है. हाथरस में जो हुआ, वह कुछ अलग नहीं था. अब तक किसी ने हाथरस को पाकिस्तान नहीं कहा है. राउत ने कहा कि बलात्कार पीड़िता की पहचान कभी भी उजागर नहीं होनी चाहिए, लेकिन एक अस्पताल में हाथरस पीड़िता की तस्वीर वितरित की गयी.

और पढ़ें:बिहार : NDA में 50-50 फॉर्मूले पर मंथन, इतनी सीटों पर चुनाव लड़ सकती है BJP

उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों ने कंगना रनौत की मुंबई और महाराष्ट्र के खिलाफ बेबुनियाद टिप्पणियों का समर्थन किया और उनके लिए न्याय की मांग की जब उनके अवैध निर्माण को पिछले महीने (मुंबई के नगर निकाय द्वारा) गिराया गया था, वे अब चुप हैं और जब हाथरस पीड़िता के लिए न्याय की मांग का समय आया तो गायब हो गए हैं.

Source : Bhasha

Sanjay Raut hathras rape victim hathras rape Yogi Government
      
Advertisment