logo-image

एयर इंडिया और इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होने को लेकर हरदीप सिंह पुरी ने कही ये बड़ी बात

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स को शुरू करने को लेकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को दोबारा शुरू करने का फैसला अन्य देशों के फ्लाइट्स चालू करने पर निर्भर करेगा.

Updated on: 20 Jun 2020, 05:34 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स को शुरू करने को लेकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को दोबारा शुरू करने का फैसला अन्य देशों के फ्लाइट्स चालू करने पर निर्भर करेगा.

हरदीप सिंह पूरी ने कहा कि हमारी फ्लाइट की संख्या को बढ़ाने की क्षमता पूरी तरह से गंतव्य स्थान की फ्लाइट को लेने की इच्छा पर निर्भर करती है. अंतरराष्ट्रीय यातायात ने जो भी सुझाव दिया है हम केवल वही कर रहे हैं. जब हम अंतरराष्ट्रीय उड़ान फिर से शुरू करेंगे, उस समय पर उड़ान प्राप्त करने के लिए अन्य देशों पर निर्भर रहना होगा.

इसके साथ ही हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत अब तक 2.75 लाख लोगों को विदेशों से लाया गया है. आने वाले दिनों में यह मिशन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि जो लोग विदेश से लाए जा रहे हैं उन्हें नियमानुसार क्वारंटाइन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:सर्वदलीय बैठक में पीएम के बयान को लेकर पी चिदंबरम ने उठाए सवाल

एयर इंडिया को लेकर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एयर इंडिया के विभाजन या विनिवेश को लेकर मैं कभी आशान्वित या आश्वस्त नहीं रहा हूं. एयर इंडिया एक प्रथम श्रेणी की संपत्ति है. वंदेभारत मिशन में इसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वुहान से लोगों को निकाल कर लाया हो या फिर दूसरे देशों से लोगों को निकलना. एयर इंडिया हमेशा केंद्र में रही है.

नागरिक विमानन मंत्री ने बताया कि लाइफलाइन उड़ान योजना के तहत एयर इंडिया, एलायंस एयर, इंडियन एयरफोर्स और निजी कंपनियों के 588 विमानों ने उड़ान भरी है. इन विमानों से देश के कोने-कोने में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चिकित्सा उपकरण और दवाइयों को भेजा गया है. इन विमानों ने अब तक 940 टन सामान ढोया है.