Gyanvapi Survey: सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे पर 26 जुलाई की शाम 5 बजे तक लगाई रोक

Gyanvapi Masjid Survey: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने वैज्ञानिक सर्वे शुरू कर दिया है. इस दौरान एएसआई की टीम वजूखाने को छोड़कर बाकी परिसर का सर्वे करेगी. वाराणसी जिला न्यायालय के आदेश के सोमवार सुबह 7 बजे से ज्ञानवापी परिसर के सर्वे की शुरूआत की गई है. ज्ञानवापी परिसर में फिलहाल एएसआई की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gyanvapi

Gyanvapi( Photo Credit : File Photo)

Gyanvapi Mosque Survey: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे को लेकर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया है. दोपहर दो बजे सुप्रीम कोर्ट इस मामले में दोबारा सुनवाई करेगा. बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन देखने वाली अंजुमन कमेटी ने काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण के लिए वाराणसी जिला अदालत के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इससे पहले सोमवार को वाराणसी जिला कोर्ट के आदेश पर एएसआई की टीम ने ज्ञानवापी परिसर में सर्वे शुरू किया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Delhi Theft: दिल्ली में दिखी अनोखी चोरी, चोरी करने गए चोर लेकिन पैसे छोड़ गए

अंजुमन कमेटी ने कही ये बात

उधर अंजुमन कमेटी की तरफ से पेश सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ वकील हुजैफा अहमदी ने बेंच से कहा, शुक्रवार को सर्वे का आदेश दिया गया. हमें अपील का मौका नहीं मिला और सर्वे शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, आदेश में खुदाई लिखा है तो हमें अपील का मौका मिलना चाहिए.

एएसआई की टीम में 32 लोग शामिल

बता दें कि ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के लिए पहुंची एएसआई की टीम में 32 लोग शामिल हैं. जिनमें एएसआई के 24 सदस्य जबकि हिंदू पक्ष की 4 महिला वादी और 4 वकील शामिल हैं. हालांकि मुस्लिम पत्र की ओर से इस कोई शामिल नहीं हुआ. एएसआई की चार टीमों में से एक टीम परिसर की पश्चिमी दीवार, जबकि दूसरी टीम गुंबद, तीसरी टीम चबूतरा और चौथी टीम ज्ञानवापी परिसर का निरीक्षण कर रही है. इस सर्वे में एएसआई टीम के 32 सदस्य शामिल हैं. यह टीम चार भागों में बंटकर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि अगर जरूर पड़ी तो एएसआई की टीम परिसर में खुदाई भी कर सकती है.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडराया, अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार  

4 अगस्त तक कोर्ट में देनी होगी रिपोर्ट

बता दें कि एएसआई की टीम का सर्वे पूरा होने के बाद 4 अगस्त तक टीम को अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपनी होगी. सर्वे के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. ज्ञानवापी परिसर का सर्वे करने के लिए टीम रविवार रात को ही वाराणसी पहुंच गई थी. एएसआई की टीम सर्वे के लिए आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • ज्ञानवापी मस्जिद में एएसआई का सर्वे
  • सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगाने से किया इनकार
  • दो बजे फिर से सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Gyanvapi Masjid ASI Survey gyanvapi masjid india-news Varanasi Court verdict
      
Advertisment