logo-image

चुनाव ड्यूटी के दौरान आकस्मिक गोलीबारी में मणिपुर के सिपाही की मौत

चुनाव ड्यूटी के दौरान आकस्मिक गोलीबारी में मणिपुर के सिपाही की मौत

Updated on: 28 Feb 2022, 07:20 PM

इंफाल:

मणिपुर पुलिस के हवलदार नाओरेम इबोचौबा सिंह की सोमवार को काकचिंग जिले में अपने सर्विस हथियार से संदिग्ध आकस्मिक गोलीबारी में मौत हो गई। चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सिंह तिपैमुख विधानसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पर थे जहां सोमवार को मतदान हुआ।

चुनाव प्राधिकरण और पुलिस विभाग दोनों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

सिंह के शव को हेलीकॉप्टर से इंफाल लाया गया और जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान के मुर्दाघर में रख दिया गया।

मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सोमवार को 60 में से 38 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.