logo-image

GST 2017: संसद में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगी कांग्रेस, ममता भी कर चुकी हैं बहिष्कार का फैसला

जीएसटी लागू करने को लेकर संसद में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस हिस्सा नहीं लेगी।

Updated on: 29 Jun 2017, 05:41 PM

नई दिल्ली:

जीएसटी लागू करने को लेकर संसद में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस हिस्सा नहीं लेगी। जीएसटी के कुछ प्रावधानों को लेकर कांग्रेस अब भी नाराज़ है और इसिलिये वो कार्यक्रम में शामिल नहीं होगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने फैसला किया है कि वो जीएसटी पर 30 जून की आधीरात को संसद में होने वाले कार्यक्रम में शामिल नहीं होगी।'

इससे पहले ममता बनर्जी ने भी इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था अभी जीएसटी को अपनाने के लिये तैयार नहीं है। साथ ही उनका कहना है कि इससे संबंधित नियम और प्रक्रियाएं अभी पूरी नहीं हुई हैं और इसके लिये 6 महीने का समय चाहिये।