अर्थव्यवस्था संकट का हल ढूंढने में जुटी मोदी सरकार, राजनाथ सिंह के आवास पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की हो रही बैठक

इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल समेत कई मंत्री पहुंचे हैं.

इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल समेत कई मंत्री पहुंचे हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
amit shah

राजनाथ सिंह के आवास पर ग्रुफ ऑफ मिनिस्टर्स की हो रही बैठक( Photo Credit : फाइल फोटो)

पूरे देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने तबाही मचा दी है. स्वास्थ्य और आर्थिक मोर्च पर केंद्र सरकार फंसी हुई है. अर्थव्यवस्था के कारण सामने आई कई तरह ती चुनौतियों से निपटने की कोशिश में मोदी सरकार लगी हुई है. इसी सिलसिले में शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) के आवास पर बैठक हो रही है.

Advertisment

इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल समेत कई मंत्री पहुंचे हैं. इस बैठक में देश के सामने मौजूद आर्थिक संकट और तमाम सेक्टर्स को चुनौतियों से उबारने के लिए दिए जाने वाले पैकेज का लाभ पहुंचाने जैसे विषयों पर चर्चा होगी.

इसे भी पढ़ें:रेलवे का बड़ा ऐलान- अगले 10 दिन में 2600 ट्रेनें चलाने का लक्ष्य, पोस्ट आफिस समेत यहां मिलेंगे टिकट

सूत्रों की मानें तो बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बीते दिनों कोरोना संकट से कई सेक्टर को उबारने के लिए घोषित 20 लाख करोड़ के पैकेज का लाभ टारगेट ग्रुप तक पहुंचाने का प्लान तैयार होगा. गिरती अर्थव्यवस्था से कैसे निपटा जाए इसे लेकर चर्चा होगी.

Source : News Nation Bureau

amit shah lockdown economic Crisis raj nath singh
      
Advertisment