Good News: नहीं आएगी Corona की तीसरी लहर, अक्टूबर तक कई राज्य मुक्त

प्रोफेसर के मुताबिक कोविड-19 संक्रमण अब लगातार कम होता जाएगा. साथ ही कई राज्य भी इसके प्रकोप से पूरी तरह से मुक्त हो जाएंगे.

प्रोफेसर के मुताबिक कोविड-19 संक्रमण अब लगातार कम होता जाएगा. साथ ही कई राज्य भी इसके प्रकोप से पूरी तरह से मुक्त हो जाएंगे.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona

गणितीय मॉडल पर प्रो अग्रवाल की भविष्यवाणी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic) खासकर डेल्टा वेरिएंट का कहर झेल रहे देशवासियों के लिए यह किसी अच्छी खबर से कम नहीं है. कोविड-19 (COVID-19) को लेकर सटीक आकलन पेश करने वाले कानपुर आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक और पद्मश्री पुरस्कार विजेता प्रो मणींद्र अग्रवाल ने दावा किया है कि बच्चों के लिए घातक करार दी जा रही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की अब आशंका नहीं के बराबर है. इसके लिए वह तेज गति से हो रहे टीकाकरण (Vaccination) को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. तीसरी लहर की आशंका को निर्मूल साबित करता यह दावा प्रो अग्रवाल के गणितीय मॉडल पर आधारित है. प्रोफेसर के मुताबिक कोविड-19 संक्रमण अब लगातार कम होता जाएगा. साथ ही कई राज्य भी इसके प्रकोप से पूरी तरह से मुक्त हो जाएंगे.

Advertisment

अक्टूबर तक और कम हो जाएगा संक्रमण
प्रो मणींद्र अग्रवाल के मुताबिक कोरोना के सक्रिय मामले अक्टूबर तक 15 हजार के आसपास रहेंगे. इसका कारण बताते हुए वह कहते हैं कि तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, असम, अरुणाचल समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में फिलहाल कोरोना संक्रमण पर लगाम कसती नहीं दिखाई पड़ रही है. इसके साथ ही प्रो अग्रवाल यह भी दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली जैसे राज्य कोरोना संक्रमण से मुक्ति की ओर कदम बढ़ा चुके हैं. गौरतलब है कि प्रो अग्रवाल ने मई में ही दावा किया था कि यदि टीकाकरण ठीक से हुआ और लोगों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया तो तीसरी लहर की आशंका नहीं के बराबर ही रहेगी.

यह भी पढ़ेंः वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना बन रहा मुसीबत, रिसर्च में खुलासा

पहले भी सटीक बैठी हैं प्रो मणींद्र की भविष्यवाणियां
गौरतलब है कि अपने गणितीय मॉडल के आधार पर ही प्रो मणींद्र अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की सटीक भविष्यवाणी की थी. अब उन्होंने कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर दावा किया है इसकी आशंका अब शून्य है. इस नई भविष्यवाणी के तहत यूपी, बिहार, दिल्ली और एमपी में संक्रमण के मामले इकाई के अंक तक सिमट जाएंगे. वह बताते हैं कोरोना लॉकडाउन और टीकाकरण की रफ्तार इसकी एक बड़ी वजह है. देश भर में तेजी से चल रहे टीकाकरण अभियान से कोरोना संक्रमण को रोकने में भारी मदद मिली है. हालांकि वैज्ञानिक तीसरी लहर को लेकर बीते कई महीने से ही आशंका जता रहे थे. यह अलग बात है कि तब भी प्रो अग्रवाल तीसरी लहर के प्रभावी नहीं होने की बात कह रहे थे. 

HIGHLIGHTS

  • यूपी, बिहार, दिल्ली और एमपी में संक्रमण के मामले इकाई में
  • कोविड प्रोटोकॉल और तेज टीकाकरण से नहीं के बराबर आशंका
  • पूर्वोत्तर के राज्यों में फिलहाल बरकरार रहेंगे कोरोना के मामले 
INDIA covid-19 vaccination कोविड-19 IIT Kanpur Corona Epidemic कोरोना संक्रमण टीकाकरण Third Wave तीसरी लहर आईआईटी कानपुर Mathematic Model
      
Advertisment