logo-image

VIDEO: जब आकाश मे जर्मन फाइटर्स ने किया जेट एयरवेज के विमान का एस्कॉर्ट, एटीएस से टूट गया था संपर्क

भारतीय विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाने के बाद जर्मन एयर फोर्स ने जेट हवाईजहाज का एक्सकॉर्ट करने के लिए विमान भेजे।

Updated on: 19 Feb 2017, 06:59 PM

नई दिल्ली:

जेट एयरवेज बोइंग-777 के 16 फरवरी को मुबंई से लंदन जा रहे विमान संख्या 9डब्ल्यू-118 ने जर्मन शहर कोलोजन के करीब पहुंच कर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क खो दिया था। भारतीय विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाने के बाद जर्मन एयर फोर्स ने जेट हवाईजहाज का एक्सकॉर्ट करने के लिए विमान भेजे।

हालांकि इन विमानों ने जेट के पायलटों के साथ इंटरसेप्ट संपर्क साधने में मदद की जिससे विमान का संपर्क एटीसी से हो सका। संपर्क स्थापित होने के बाद विमान ने अपने सफर को लंदन के लिए जारी रखा।

इसे भी पढ़े: Video: ...जब वायुसेना प्रमुख बीएस धन्वा ने उड़ाया मिग-21 लड़ाकू विमान

इस घटना पर जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा,' 16 फरवरी 2017 को मुबंई से लंदन हीथ्रो जा रहे विमान संख्या 9डब्ल्यू-118 ने जर्मनी के आकाश में उड़ान भरते समय स्थानीय एटीसी से अपना संपर्क खो दिया। संपर्क कुछ ही मिनट में वापस से स्थापित कर लिया गया। सावधानी बरतते हुए जर्मन एयरफोर्स ने विमान और उसमे सवार यात्रियों की सुरक्षा के सुनिश्चित करने के लिए अपने विमानों की तैनाती कर दी थी। 330 सवार यात्रियो और 15 क्रू मेंबर के साथ फ्लाइट ने बिना किसी दुर्घटना के लंदन में लैंड किया।'

जेट एयरवेज ने इस मामले को डीजीसीए समेत सभी संबंधित अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दे दी है।