Advertisment

गणेश चतुर्थी पर 'बप्पा' के दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

वैसे तो पूरे भारत में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है, लेकिन महाराष्ट्र में गजानन हर घर में पधारेंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
गणेश चतुर्थी पर 'बप्पा' के दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

फोटो साभार: ANI

Advertisment

देशभर में आज धूमधाम से गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है। गणपति बप्पा के दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

वैसे तो पूरे भारत में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है, लेकिन महाराष्ट्र में गजानन हर घर में पधारेंगे। यह त्योहार पूरे 10 दिन तक विधि-विधान के साथ मनाया जाएगा। 5 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन किया जाएगा।

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर पर मनाई गई गणेश चतुर्थी।

कोयंबटूर: पुलियाकुलं विनयागर मंदिर में एशिया की दूसरी सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा (19 फीट और 190 टन) का अनावरण किया गया। बता दें कि एशिया की सबसे बड़ी गणेश मूर्ति मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थापित है। इस प्रतिमा की ऊंचाई 25 फुट है। 

महाराष्ट्र के सिद्धि विनायक मंदिर में गणपति के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ जुटी है।

ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी 2017: जानें बप्पा को घर लाने का सही समय और पूजा विधि

गणेश चतुर्थी के अवसर पर महाराष्ट्र के लालबागचा राजा के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। लालबाग के राजा को 'नवसाचा गणपति' भी कहा जाता है।

एक तरफ गणेश चतुर्थी की धूम है तो वहीं दूसरी तरफ भोपाल में बप्पा की इको-फ्रैंडली मूर्ति डिमांड में है।

राजस्थान: गणेश जी के दर्शन के लिए जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भक्तों की लंबी लाइन लगी है। 

महाराष्ट्र: नागपुर के टेकड़ी गणेश मंदिर में भक्तों ने की पूजा

महाराष्ट्र: पुणे में धूमधाम से मनाई जा रही है गणेश चतुर्थी

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2017: इन 5 मोदक से करें गणेश चतुर्थी की शुरूआत

Source : News Nation Bureau

Ganesh Chaturthi 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment