29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में नहीं बजेगी गांधी की पसंदीदा धुन

भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के जारी किए और मीडिया के साथ साझा किए गए शेड्यूल में यह ईसाई भजन शामिल नहीं है  

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
Beating the Retreat ceremony

बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी( Photo Credit : News Nation)

29 जनवरी को होने वाले बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में बजाई जाने वाली धुनों की लिस्ट से इस साल 'अबाइड विद मी' गीत को हटा दिया गया है. कि 'अबाइड विद मी' गीत महात्मा गांधी की पसंदीदा धुन के तौर पर जाना जाता है. यह धुन साल 1950 से लगातार, बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में बजाई जा रही है. लेकिन ऐसा नहीं है कि इस धुन को पहली बार सेरेमनी से हटाया जा रहा हो, 2020 में भी मोदी सरकार ने पहली बार इस धुन को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी से हटाया गया था, लेकिन इस पर काफी विवाद हुआ, जिसके चलते 2021 में इसे फिर से शामिल कर लिया गया था.

Advertisment

लेकिनन इस बार गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर काफी बदलाव किए जा रहे हैं. इस साल से गणतंत्र दिवस समारोह सुभाष चंद्र बोस की जयंती यानी 23 जनवरी से शुरू हो रहा है. बदलावों की कड़ी में एक बदलाव यह भी है कि 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में बजाई जाने वाली धुनों की लिस्ट से इस साल 'अबाइड विद मी' गीत को हटा दिया गया है.

अमर जवान ज्योति को इंडिया गेट से हटाए जाने पर हुए विवाद के एक दिन बाद यह बात सामने आई है. भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के जारी किए और मीडिया के साथ साझा किए गए शेड्यूल में यह ईसाई भजन शामिल नहीं है  

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा नए केस, 45 की मौत

हर साल 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी की जाती है. यह गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक होती है. सूरज डूबने के समय राजपथ पर मिलिट्री बैंड परफॉर्म करते हैं. इसमें भारतीय सेना, नेवी और एयरफोर्स के बैंड्स हिस्‍सा लेते हैं. पिछले कुछ सालों में मिलिट्री बैंड में भारतीय गीतों ने भी जगह बनाई है, जबकि पहले बैंड में ज्यादातर ब्रिटिश धुन बजाई जाती थीं.

इस साल बजाई जाने वाली धुनों में बाकी मिलिट्री गीतों के अलावा, लता मंगेशकर का गया गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' को भी शामिल किया गया है. इसके बाद इकबाल के लिखे गीत 'सारे जहां से अच्छा' को शामिल किया गया है, जिसे समारोह की आखिरी धुन के तौर पर बजाया जाएगा.

Beating the Retreat ceremony held on January 29 Gandhi's favorite tune Abide with Me
      
Advertisment