New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/22/corona-updatew-62.jpg)
Corona Update( Photo Credit : File Pic)
भारत में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,37,704 नए मामले सामने आए. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी. तो वहीं बीते 24 घंटे में कुल 488 मौतें हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,88,884 हो गई. देश में अब कोरोना के 21,13,365 सक्रिय मामले है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां 24 घण्टे में कोरोना वायरस के 11,486 केस सामने आए हैं, जबकि कोरोना के 16.36 प्रतिशत संक्रमण दर बनी हुई है.
Advertisment
Delhi reports 11,486 new #COVID19 cases, 14,802 recoveries and 45 deaths in the last 24 hours; positivity rate 16.36%
Active cases 58,593
Cumulative Positivity Rate 5.18% pic.twitter.com/0sxxL7vkwY— ANI (@ANI) January 22, 2022
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 58,593 हुई
- 24 घण्टे में 45 मरीजों की मौत, 5 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौत, 5 जून को हुई थी 68 मौत
- 25,586 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा* - - होम आइसोलेशन में 48,356 मरीज
- - सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 3.28 फीसदी
- - रिकवरी दर 95.27 फीसदी
- - 24 घंटे में सामने आए 11,486 केस, कुल आंकड़ा 17,82,514
- - 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 14,802 मरीज, कुल आंकड़ा 16,98,335
- 24 घंटे में हुए 70,226 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,44,01,748
(RTPCR टेस्ट 56,551 एंटीजन 13,675) - - कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 43,457
- - कोरोना डेथ रेट- 1.44 फीसदी
Source : News Nation Bureau
corona-update
corona-update-india
corona update news
india corona update
corona update today
Gujarat Corona Update
IIT Kanpur Corona Update