logo-image

देश में कोयले की कमी नहीं : केंद्र

देश में कोयले की कमी नहीं : केंद्र

Updated on: 08 Feb 2023, 08:55 PM

नई दिल्ली:

देश में कोयले की कोई कमी नहीं है। यह जानकारी बुधवार को संसद में केंद्रीय मंत्री ने दी है। कोयला, खान और केंद्रीय संसदीय मामलों को मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कोयले की आपूर्ति पर एक प्रश्न के लिखित उत्तर में लोकसभा को बताया देश में कोयले की कोई कमी नहीं है।

मंत्री ने बताया, चालू वित्त वर्ष में जनवरी 2023 तक, देश ने लगभग 698.24 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान उत्पादित 602.49 मिलियन टन की तुलना में लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

जोशी ने यह भी कहा कि देश में सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता कोल इंडिया लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष (अप्रैल-जनवरी, 2023) में 572.25 मिलियन टन सूखा ईंधन भेजा है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 5.5 प्रतिशत ज्यादा है।

जोशी ने आगे कहा कि कोयले का उत्पादन 2020-2021 में 716.08 मिलियन टन की तुलना में 2021-2022 में 778.19 मिलियन टन था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.