G20 Summit 2023 : भारत में इस वक्त जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. इस समिट में ब्रिटेन, जापान समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंच गए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच गए हैं. वे देश की राधजानी दिल्ली उतर गए हैं. एयरपोर्ट से अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन सीधे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे और मोदी से मुलाकात की. जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसमें वैश्विक समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है.
यह भी पढ़ें : PM मोदी के साथ अपने रिश्तों पर ब्रिटेन के PM सुनक बोले- मुझे हिंदू होने पर गर्व है
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने जो बाइडेन का स्वागत किया. अब बाइडेन द्विपक्षीय वार्ता के लिए पीएम आवास पहुंच गए हैं. यहां पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच वैश्विक समेत कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता हुई. स दौरान दोनों ने कई मुद्दों पर सहमति जताई है. देश की राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाली जी-20 समिट को लेकर भव्य इंतजाम किया गया है. इसे लेकर पूरी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 19 देश और यूनियन संघ के समूह जी-20 शिखर सम्मेलन में अबतक कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंच चुके हैं.
यह भी पढ़ें : G20 Summit : जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर पीएम मोदी का Tweet, जानें क्या बोले?
जानें अबतक कौन-कौन से राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे दिल्ली
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन
ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी
ओमान के उपप्रधानमंत्री ओमान असद बिन तारिक बिन तैमूल अल
UN महासचिव एंटोनियो गुटारेस
रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव
ओमान के सुल्तान और प्रधानमंत्री हैथम बिन तारिक अल सैद
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा
जापान के पीएम फुमियो किशिदा भी पहुंचे दिल्ली
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ
कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अजाली असौमानी
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज
Source : News Nation Bureau