New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/12/g20-summit-2023-28.jpg)
G20 Summit 2023( Photo Credit : फाइल पिक)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
G20 Summit 2023( Photo Credit : फाइल पिक)
G20 Summit 2023: नई दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो विमान में तकनीकी खराबी के कारण स्वदेश नहीं लौट पाए हैं. रविवार को जी-20 सम्मेलन के समापन के बाद उनकी कनाडा वापसी होनी थी, लेकिन एयरबस में आई खराबी के कारण उनको भारत में ही रुकना पड़ा. जिसके बाद से ट्रूडो दिल्ली स्थित ललित होटल के अपने कमरे में ही ठहरे हुए हैं. आपको बता दें कि होटल में ठहरने का फैसला खुद ट्रूडो ने ही किया था.
यह खबर भी पढें- G20 Summit 2023: अमेरिका ने जी-20 को बताया पूरी तरह से सफल, तारीफ में कही यह बात
होटल के कमरे में रुके हुए हैं कनाडा के प्रधानमंत्री
दरअसल, रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद विदेश मंत्रालय को जस्टिन ट्रूडो की तरफ से किसी भी आधिकारिक कार्यक्रम की जानकारी नहीं मिली थी. राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर से खुद इस बात की पुष्टि की है. कनाडाई प्रधानमंत्री का स्वागत करने वाले मंत्री ने कहा की एयरपोर्ट पर उनकी ड्यूटी जस्टिन ट्रूडो का स्वागत करने के लिए लगाई गई थी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जस्टिन ट्रूडो के भारत में फंसे होने पर अब खुद उनके देश में भी तमाम तरह की सवाल खड़े होने लगे हैं. कनाडा के मीडिया में इस बात पर चर्चा है कि ट्रूडो को भारत में उस तरह का सम्मान नहीं मिला है, जैसा दूसरे राष्ट्राध्यक्षों को मिला है.
यह खबर भी पढ़ें- Tomato Price Today: टमाटर को नहीं मिल रहे खरीदार, यहां 80 पैसे किलो से भी गिरा भाव!
कनाडा की मीडिया में बना चर्चा का विषय
रिपोर्ट में बताया गया कि जी-20 शिखर सम्मेलन में जस्टिन ट्रूडो को लेकर कोई गर्मजोशी का माहौल नहीं था. वहीं, जी-20 सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडाई प्रधानमंत्री के समक्ष उनके देश में भारत के खिलाफ उठ रही आवाज को लेकर भी चिंता जाहिर की थी. यही नहीं पीएम मोदी ने जी-20 के मंच पर भी इस मामले के उठाया था. आपको बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर दुनिया के तमाम देश भारत की भूरी-भूरी तारीफ कर रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई बड़े राष्ट्राध्यक्षों ने सम्मेलन के लिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है,
Source : News Nation Bureau