/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/27/rajnath-singh-96.jpg)
आर्मी कमांडरों की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह( Photo Credit : TWITTER HANDLE)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को दिल्ली में आर्मी कमांडरों (Army Commanders' Conference) की बैठक को संबोधित किया. आर्मी कमांडरों की बैठक साउथ ब्लॉक (South Block) में हो रही है. भारतीय सेना के शीर्ष कमांडरों की चार दिनों तक चलने वाली बैठक में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ लंबे समय से बने तनाव, जम्मू कश्मीर की स्थिति और सुरक्षा से जुड़े दूसरे मुद्दों पर इस बैठक में समीक्षा होगी. कहा गया है कि पूर्वी लद्दाख में चीन बॉर्डर पर संवेदनशील एरिया की स्थिति के अलावा जम्मू कश्मीर में हाल के दिनों में बढ़े आतंकी हमलों को लेकर भी बैठक में खासतौर से चर्चा होनी है.
Defence Minister Rajnath Singh addresses the Army Commanders' Conference at South Block in Delhi. pic.twitter.com/YsT5eDnroB
— ANI (@ANI) October 27, 2021
25 से 28 अक्टूबर तक चलने वाली इस बैठक को लेकर सेना का कहना है कि - भारतीय सेना का शीर्ष नेतृत्व मौजूदा और उभरते सुरक्षा और प्रशासनिक पहलुओं पर मंथन करेगा ताकि सीमा के हालात और कोविड महामारी की चुनौतियों की पृष्ठभूमि में भारतीय सेना की भविष्य की कार्रवाई तय हो सके. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, नेवी प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और थलसेना अध्यक्ष एमएम नरवणे भी इसमें शामिल होंगे. ये 2021 का सेना के कमांडरों का दूसरा शीर्ष स्तरीय आयोजन है. ये साल में दो बार अप्रैल और अक्टूबर में आयोजित किया जाता है.
पूर्वी सेना के कमांडर ने चीनी सेना की गतिविधियों पर जताई थी चिंता
पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने हाल ही में सीमा पर चीन की बढ़ती गतिविधियों को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि चीनी सेना सीमा पर अपनी हरकतें जिस तरह से बढ़ा रही है, उसको देखते हुए हमने भी सर्विलांस को बढ़ाया है. चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एक रणनीतिक मॉडल के तहत सीमा के पास आई है, जिसकी वजह से भारत की सेना भी ज्यादा सतर्कता बरत रही है. पीएलए जो अपना वार्षिक अभ्यास करती है, उसमें भी इजाफा हुआ है.
यह भी पढ़ें: समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच शुरू, 5 सदस्यीय टीम जाएगी मुंबई
बता दें कि भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर करीब डेढ़ साल से टकराव की स्थिति है. कई बार ये कम हो जाता है तो कई बार हालात तनावपूर्ण हो जाते हैं. बीते साल जून में तो गलवान घाटी में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुए एक टकराव के बाद युद्ध जैसे हालात हो गए थे.
HIGHLIGHTS
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी कमांडरों की बैठक को संबोधित किया
- 25 से 28 अक्टूबर तक चलेगी आर्मी कमांडरों की बैठक
- आर्मी कमांडरों की बैठक साउथ ब्लॉक में हो रही है