logo-image

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukharjee) कोरोना पॉजिटिव (Corona Posotive) पाए गए है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.

Updated on: 10 Aug 2020, 01:46 PM

नई दिल्ली:

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukharjee) कोरोना पॉजिटिव (Corona Posotive) पाए गए है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. पिछले एक सप्ताह में मेरे संपर्क में आने वाले लोग सेल्फ आइसोलेट हो जाएं और अपना कोरोना टेस्ट करा लें. 

प्रणब मुखर्जी की उम्र 84 साल है, ऐसे में बढ़ती उम्र के कारण भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 के बीच देश के राष्ट्रपति रहे हैं. साल 2019 में केंद्र सरकार ने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया था.

यह भी पढ़ेंः आलाकमान झुका, राहुल गांधी और पायलट की आज हो सकती है मुलाकात

भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा तेजी से आगे बढ़ रहा है. देश में कोरोना के मामले 22 लाख को पार कर चुके हैं. कई वीवीआई भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. हाल ही में देश के गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके अलावा अर्जुन मेघवाल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई मंत्री और विधायक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इलाज के बाद वह स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं.