बजट 2017: टैक्स दरों में कमी संभव, वित्त मंत्री ने दिया इशारा

टैक्स दरों को कम करने की तैयारी में सरकार, लोगों को स्वेच्छा से टैक्स भरने के प्रोत्साहित करने की तैयारी, कम हो सकती हैं टैक्स दरें वित्त मंत्री ने दिया इशारा।

टैक्स दरों को कम करने की तैयारी में सरकार, लोगों को स्वेच्छा से टैक्स भरने के प्रोत्साहित करने की तैयारी, कम हो सकती हैं टैक्स दरें वित्त मंत्री ने दिया इशारा।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
बजट 2017: टैक्स दरों में कमी संभव, वित्त मंत्री ने दिया इशारा

फाइल फोटो

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इशारा दिया है कि सरकार 2017 बजट में टैक्स का बोझ कम कर सकती है। वित्त मंत्री ने कहा है कि, ‘अब देश को निचले टैक्सेशन की ज़रुरत है ताकि हम सेवाओं को और अधिक प्रतिस्पर्धी बना सकें। यह प्रतिस्पर्धा घरेलू नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर कराने की है।’ भारतीय राजस्व सेवा के सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के 68वें बैच के अधिकारियों को संबोधन के दौरान जेटली ने कहा कि अब ऐसा माहौल बनाने की ज़रुरत है जहां लोग स्वेच्छा से अपने हिस्से के टैक्स का बोझ उठाएं।

Advertisment

उन्होंने कहा कि पिछले सात दशकों से यह धारणा बनी हुई है कि सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाना कोई बुरी बात नहीं है बल्कि इसे एक तरीके की व्यवसायी शैली या सूझबूझ माना जाता रहा है। लेकिन यह अनैतिक है और नागरिकों का दायित्व है कि लोग अपने हिस्से का टैक्स चुकाएं और सरकार इस दिशा में प्रयासरत है कि टैक्सेशन नियमों में नरमी कर लोगों को टैक्स चुकाने के लिए प्रेरित किया जा सके।

ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत में 39 लाख से भी ज़्यादा लोग गाड़ियां तो रखते हैं लेकिन 4 लाख से भी कम लोग 5 लाख रुपये से ऊपर टैक्स भरते हैं। इससे सरकार के टैक्स रेवन्यू में नुकसान होता है। ऊंची टैक्स दरों से बचने के लिए टैक्स चोरी की ओर अग्रसर होते हैं और इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है। 

Source : News Nation Bureau

Arun Jaitley Tax in India finance-minister
Advertisment