मई में पहली बार 2.50 लाख से कम मिले कोरोना केस, मौत भी घटी

बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 2.43 लाख नए केस मिले हैं, जो मई महीने में सबसे कम है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona India

मई का महीना जाते-जाते दिखा रहा है राहत के आसार.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

ऐसा लग रहा है कि मई का महीना जाते-जाते कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic) के मामले में राहत देकर जाएगा. कह सकते हैं कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत (India) को बढ़त मिलती लग रही है. इसकी एक वजह यह भी है कि भारत के अलग-अलग हिस्सों में लगाई गईं पाबंदियों और टीकाकरण अभियान भी असर दिखा रहा है. इस महीने में यह पहली बार है जब एक दिन में देश में 2.50 लाख के नीचे नए केस मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 2.43 लाख नए केस मिले हैं, जो मई महीने में सबसे कम है. इतना ही नहीं, रोजाना होने वाली मौत के आंकड़ों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

Advertisment

मई में पहली बार ढाई लाख से नीचे केस
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 2,43,777 नए केस मिले हैं, जिससे देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,65,28,846 हो गई है. वहीं इसी दौरान 3788 लोगों की मौतें हुई हैं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि 10 मई के बाद यह पहला मौका है, जब इतने कम लोगों की मौत हुई है. फिलहाल देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का कुल आंकड़ा करीब तीन लाख यानी 299296 पहुंच गया है. देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या अभी 28,00,403 है. देश में रिकवरी रेट के आंकड़े भी सुकून देने वाले हैं. आज एक दिन में 3,54,825 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अगर नए केस और रिकवरी की तुलना करें तो जितने नए मरीज मिले हैं, उससे करीब एक लाख अधिक लोग ठीक भी हुई हैं.

यह भी पढ़ेंः Alert: नए वेरिएंट पर कोरोना वैक्सीन असरदार, लेकिन एक डोज नाकाफी

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें
देश में जिन 4,194 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से 1,263 की महाराष्ट्र, 467 की तमिलनाडु, 353 की कर्नाटक, 252 की दिल्ली, 172-172 की उत्तर प्रदेश और पंजाब, 159 की पश्चिम बंगाल, 142 की केरल, 129 की राजस्थान, 116 की उत्तराखंड, 112 की हरियाणा, 104 की आंध्र प्रदेश तथा 96 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई.

HIGHLIGHTS

  • बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 2.43 लाख नए केस मिले
  • रोजाना होने वाली मौत के आंकड़ों में भी बड़ी गिरावट
  • जितने नए मरीज मिले हैं, उससे करीब एक लाख अधिक लोग ठीक
Less Cases covid-19 भारत INDIA corona-virus कम केस कोरोना संक्रमण कोविड-19 मृत्य दर Corona Epidemic Death Rate मई
      
Advertisment