Advertisment

19 सितंबर से बेंगलुरू और दिल्ली के बीच चलेगी पहली किसान रेल

किसान रेल ऐसी ट्रेने है, जिनमें विभिन्न वस्तुओं की ढुलाई होगी. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यह ट्रेन मैसुरू, हुबली और पुणे के रास्ते चलेगी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
kisan rail

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बेंगलुरू और दिल्ली के बीच पहली ‘किसान रेल’ कर्नाटक से 19 सितंबर से लेकर 19 अक्टूबर तक चलेगी. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने मंगलवार को यह जानकारी दी. किसान रेल ऐसी ट्रेने है, जिनमें विभिन्न वस्तुओं की ढुलाई होगी. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यह ट्रेन मैसुरू, हुबली और पुणे के रास्ते चलेगी.

ये भी पढ़ें- CISF की तर्ज पर करेगा काम उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षाबल : अवनीश अवस्थी

यह निर्धारित स्थानों के बीच चलेगी और रास्ते में ठहराव होंगे जहां सामानों को उतारने और चढ़ाने की अनुमति होगी. विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन में 10 वीपीएच (उच्च क्षमता वाली पार्सल वैन) , एक ब्रेक कम जेनरेटर कार और एक द्वितीय श्रेणी लगेज कम ब्रेक वैन होंगे. उसमें 12 एलएचबी डिब्बे होंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की चपेट में आए इस राज्य के 40 विधायक, एक की मौत

इस ट्रेन को चलाने का फैसला केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा दूध, मांस और मछलियों समेत जल्द नष्ट होने वाले खाद्य पदार्थों के लिए निर्बाध राष्ट्रीय प्रशीतन आपूर्ति श्रृंखला बनाने के लिए 2020-21 के बजट में की गयी घोषणा के अनुरूप है.

Source : IANS

INDIAN RAILWAYS Kisan Rail Indian rail South West Railway Bengaluru to Delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment