logo-image

मप्र में खाद की कालाबाजारी करने पर 2 मामलों में एफआईआर दर्ज

मप्र में खाद की कालाबाजारी करने पर 2 मामलों में एफआईआर दर्ज

Updated on: 28 Nov 2021, 06:00 PM

भोपाल:

मध्य प्रदेश में किसानों केा खाद न मिलने पर सरकार के तेवर तल्ख हेा चले है। इसी सिलसिले में कृषि मंत्री के निर्देश पर जमीनी अमला सक्रिय हुआ है। धार और देवास जिलों में अवैध भंडारण और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल प्रदेश में खाद और यूरिया की कालाबाजारी व अनाधिकृत स्टॉक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। उसी के बाद सरकारी अमले ने अनाधिकृत भंडारण और कालाबाजारी में लिप्त लोगों पर कार्रवाई शुरु की है।

मंत्री पटेल ने बताया है कि देवास के शंकरगढ़ इलाके में एक पेटोल पंप पर यूरिया का अनाधिकृत तौर पर विक्रय करते पाया गया। वहीं एक ट्रक पर दर्ज यूरिया की बोरी से कम पाई गई। इस पर देवास के औद्योगिक क्षेत्र के थाने पर प्रकरण दर्ज कर यूरिया सहित ट्रक केा पुलिस सुपुर्दगी में दिया गया है।

इसी तरह धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र के टांडा में कृषि, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 860 बोरी यूरिया जब्त की गई है। इस मामले में पुलिस थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.