logo-image

Election Result 2018 Final: राजस्‍थान से 'रानी' की विदाई, छत्‍तीसगढ़ से रमन और MP से खत्‍म हुआ शिवराज का राज

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के मुताबिक, कांग्रेस ने BJP से छत्तीसगढ़ छीन लिया है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस 113 सीटें जीत चुकी है और 1 पर वह आगे है. वहीं BJP के हिस्‍से में केवल 109 सीटें ही आई हैं जो बहुमत से 7 कम है.

Updated on: 12 Dec 2018, 06:56 PM

नई दिल्‍ली:

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के मुताबिक, कांग्रेस ने BJP से छत्तीसगढ़ छीन लिया है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस 114 सीटें जीत चुकी है. वहीं BJP के हिस्‍से में केवल 109 सीटें ही आई हैं जो बहुमत से 7 कम है. यहां बसपा अौर सपा के समर्थन के बाद 15 साल से सत्‍ता पर काबिज शिवराज का राज खत्‍म हुआ.. राजस्थान में भी हर 5 साल में सरकार बदलने का 25 साल से चल रहा ट्रेंड कायम है. रानी वसुंधरा की विदाई हो गई है. उधर, तेलंगाना में दूसरी बार टीआरएस सत्ता हासिल कर रही है. मिजोरम में एमएनएफ को जीत मिली. कांग्रेस के हाथ से पूर्वोत्तर का यह एकमात्र राज्य निकल गया है.

मध्‍य प्रदेश में NOTA ने किया कमाल
बता दें कि 230 विधानसभा सीटों पर जीत के लिए 116 बहुमत हासिल करने की जरूरत पड़ेगी. इस बार बीजेपी के पिछड़ने की खास वजह NOTA बनी है. पांच राज्यों में भारी संख्या में मतदाताओं ने किसी दल को चुनने की बजाय NOTA का बटन दबाया. पूरे मध्य प्रदेश में आज आए परिणाम में करीब साढ़े चार से पांच लाख के बीच मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया. इसे मतदाताओं को नाराजगी का कारण माना जा सकता है.

मध्य प्रदेश 
परिणाम स्थिति
230 निर्वाचन क्षेत्रों में से 230 की ज्ञात स्थिति
दल का नामविजयीआगेकुल
इंडियन नेशनल कांग्रेस 114 0 114
बहुजन समाज पार्टी 2 0 2
भारतीय जनता पार्टी 109 0 109
समाजवादी पार्टी 1 0 1
निर्दलीय 4 0 4
कुल 229 1 230

जनादेश विनम्रता से स्वीकार- मोदी


PM नरेंद्र मोदी ने परिणामों पर कहा- हम विनम्रता के साथ जनादेश को स्वीकार करते हैं. मैं छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश के लोगों को बधाई देता हूं कि उन्होंने हमें सेवा का मौका दिया. भाजपा की सरकारों ने इन राज्यों में लोगों की भलाई के लिए अथक परिश्रम किया.

कांग्रेस को उसकी जीत के लिए बधाइयां. मैं तेलंगाना में केसीआर गारू को जीत के लिए बधाई देता हूं. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को मिजोरम में शानदार जीत के लिए शुभकामनाएं.

सीएम वसुंधरा राजे ने हार स्वीकारी, सीएम पद से इस्तीफा 

Rajasthan की सीएम वसुंधरा राजे ने बीजेपी की हार स्वीकार करते हुए अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा हमने पांच सालों में बहुत काम किया और उम्मीद है कि अब आने वाली सरकार भी इन कामों को आगे बढ़ाएगी. राजस्‍थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष सचिन पायलट चुनाव जीत गए हैं. दोनों क्रमश: सरदारपुरा और टोंक क्षेत्र से चुनाव मैदान में थे.

यह भी पढ़ेंः Assembly Election Result 2018: मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने मांगा मिलने का समय, राज्यपाल ने कहा- नतीजों के बाद फैसला

झालरापाटन से मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे भी चुनाव जीत गई हैं. हालांकि सीएम वसुंधरा राजे ने बीजेपी की हार स्वीकार करते हुए अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा हमने पांच सालों में बहुत काम किया और उम्मीद है कि अब आने वाली सरकार भी इन कामों को आगे बढ़ाएगी

राजस्थान 
परिणाम स्थिति
200 निर्वाचन क्षेत्रों में से 199 की ज्ञात स्थिति
दल का नामविजयीआगेकुल
इंडियन नेशनल कांग्रेस 99 0 99
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) 2 0 2
बहुजन समाज पार्टी 6 0 6
भारतीय जनता पार्टी 73 0 73
भारतीय ट्रायबल पार्टी 2 0 2
राष्ट्रीय लोक दल 1 0 1
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 3 0 3
निर्दलीय 13 0 13
कुल 199 0 199

भाजपा को हराएंगे, लेकिन देश से निकालेंगे नहीं- राहुल

राहुल गांधी ने मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने जीत के लिए जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दी. राहुल ने कहा- नतीजों से यह साफ है कि देश नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी से खुश नहीं है. देश प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष के काम से खुश नहीं है. भाजपा की अलग विचारधारा है. हम उसके खिलाफ लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे.

VIDEO : Election Result 2018: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बताया, क्या है कांग्रेस मुक्त भारत? 

आज हराया है और 2019 में भी हराएंगे. लेकिन, हम किसी से भारत को भारत मुक्त करना, देश से निकालना नहीं चाहते हैं. मैंने मोदीजी को देखकर सीखा कि क्या नहीं करना चाहिए. मोदी अहंकार में आकर देश की धड़कन नहीं सुन रहे. 2014 की हार के बाद मैंने विनम्रता सीखी. पांच साल पहले मोदीजी को काफी अच्छा मौका मिला था. वह देश को बदल सकते थे. पर उन्होंने उसे गंवा दिया.

छत्तीसगढ़ 
परिणाम स्थिति
90 निर्वाचन क्षेत्रों में से 90 की ज्ञात स्थिति
दल का नामविजयीआगेकुल
इंडियन नेशनल कांग्रेस 67 1 68
बहुजन समाज पार्टी 2 0 2
भारतीय जनता पार्टी 15 0 15
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) 5 0 5
कुल 89 1 90

अभी किस दल की कहां सरकार
भाजपा : महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, असम, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा, गुजरात, हिमाचल, त्रिपुरा, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़.
कांग्रेस : पंजाब, पुड्डूचेरी, मिजोरम, कर्नाटक.
अन्य राज्य : दिल्ली- आप, केरल- सीपीएम, ओडिशा- बीजद, तमिलनाडु- अन्नाद्रमुक, आंध्रप्रदेश- तेदपा, जम्मू-कश्मीर- राष्ट्रपति शासन, तेलंगाना- टीआरएस, बंगाल- तृणमूल, सिक्किम - एसडीएफ.

तेलंगाना 
परिणाम स्थिति
119 निर्वाचन क्षेत्रों में से 119 की ज्ञात स्थिति
दल का नामविजयीआगेकुल
इंडियन नेशनल कांग्रेस 19 0 19
भारतीय जनता पार्टी 1 0 1
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन 7 0 7
तेलुगु देशम 2 0 2
तेलंगाना राष्ट्रीय समिति 88 0 88
ऑल इंडिया फारवर्ड ब्‍लॉक 1 0 1
निर्दलीय 1 0 1
कुल 119 0 119

मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा में 26 सीटें जीत कर मिजो नेशनल फ्रंट(एमएनएफ) ने मंगलवार को एक दशक बाद यहां सत्ता में वापसी की है. इसके साथ ही कांग्रेस पूर्वोत्तर में अपना अंतिम गढ़ भी हार गई. 2013 विधानसभा चुनाव में एमएनएफ को केवल पांच सीटें प्राप्त हुई थीं, जबकि कांग्रेस ने यहां 34 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी. इस बार सत्तारूढ़ कांग्रेस यहां केवल पांच सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी है.

मिजोरम 
परिणाम स्थिति
40 निर्वाचन क्षेत्रों में से 40 की ज्ञात स्थिति
दल का नामविजयीआगेकुल
इंडियन नेशनल कांग्रेस 5 0 5
भारतीय जनता पार्टी 1 0 1
मिजो नेशनल फ्रंट 26 0 26
निर्दलीय 8 0 8
कुल 40 0 40