logo-image

'लव जिहाद' पर दिखाई जा रही फिल्म को लेकर JNU में जमकर हुआ हंगामा, आपस में भिड़े छात्र संगठन

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में लव जिहाद पर दिखाई जा रही फिल्म को लेकर शुक्रवार रात जमकर हंगामा हुआ।

Updated on: 28 Apr 2018, 11:31 AM

नई दिल्ली:

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में 'लव जिहाद' पर दिखाई जा रही फिल्म को लेकर शुक्रवार रात जमकर हंगामा हुआ।

कॉलेज परिसर के अंदर छात्र संगठन आपस में भीड़ गए। इन छात्रों का आरोप है कि इस फिल्म के जरिए नफरत फैलाया जा रहा है।

ग्लोबल इंडियन फाउंडेशन और विवेकानंद विचार मंच ने 'इन द नेम ऑफ लव' नाम की फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया था।

जेएनयू छात्र संगठन (जेएनएसयू) ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह फिल्म सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ती है। फिल्म का प्रदर्शन करने वाला मंच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से ही जुड़ा एक संगठन है। जो माहौल बिगाड़ने की मंशा से ही यह कर रहा है। 

कार्यक्रम के आयोजकों के मुताबिक यह फिल्म केरल में लड़कियों के धर्मांतरण और 'लव जिहाद' के मुद्दे पर केंद्रित थी।

आयोजकों का कहना है कि जेएनयू में हो रहे धर्मांतरण को रोकने के लिए कैंपस के भीतर यह फिल्म दिखाई जा रही थी, लेकिन स्क्रिनिंग शुरू होने से पहले ही JNU की लेफ्ट विंग ने फ़िल्म के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।  बैनर पोस्टरों के जरिये बीजेपी और RSS के खिलाफ नारेबाजी की गई। 

फिल्म का प्रदर्शन करने वाला मंच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से ही जुड़ा एक संगठन है। जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। परिसर केअंदर माहौल को ठीक रखने के लिए जेएनयू प्रशासन भी नाकाम है।

जेएनयू कैंपस के गेट पर पुलिस की तैनाती की गई है। लेफ्ट विंग और ABVP के छात्रों ने बसंत कुंज पुलिस स्टेशन जाकर इस मामले में एक-दूसरे गुट के छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

और पढ़ें:भारत-चीन को मिलकर विश्व के 40 फीसदी लोगों की दूर करनी हैं मुश्किलें: पीएम मोदी