logo-image
Live

कांग्रेस नेता के बयान पर राकेश टिकैत ने कहा- ऐसे लोगों का आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं

दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों पर किसानों का धरना जारी है. हालांकि, गाजीपुर बॉर्डर और सिंघू बॉर्डर पर डटे किसानों की संख्या में अब तेजी से गिरावट आ रही है.

Updated on: 15 Feb 2021, 12:27 PM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार 82वें दिन भी जारी है. दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों पर किसानों का धरना जारी है. हालांकि, गाजीपुर बॉर्डर और सिंघू बॉर्डर पर डटे किसानों की संख्या में अब तेजी से गिरावट आ रही है. किसान आंदोलन में शामिल किसानों की घटती संख्या को देखते हुए कहा जा सकता है कि अब यह आंदोलन जल्द ही काफी कमजोर पड़ जाएगा. वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में महापंचायत करेंगी. इसके अलावा अगले तीन दिन अलग-अलग जगह मथुरा, मुजफ्फरनगर में भी कांग्रेस की महापंचायत है.

calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता विद्या रानी के बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, 'यहां शराब का क्या इस्तेमाल? मुझे नहीं वो ऐसा बयान क्यों दे रही हैं. ऐसे लोगों का आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है. ये गलत है और ऐसा नहीं करना चाहिए. वो अपने आंदोलने में जो चाहें वो बांट सकते हैं. 


calenderIcon 20:21 (IST)
shareIcon

गाज़ीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बॉर्डर पर चल रही सावित्रीबाई फुले पाठशाला में बच्चों को पढ़ाया. उन्होंने कहा, "ये पाठशाला यहां 22 जनवरी से चल रही है. इसमें झुग्गी झोपड़ी के बच्चे पढ़ने आते हैं. आज मैंने उन बच्चों को पढ़ाया और उनसे बात की."


calenderIcon 20:20 (IST)
shareIcon

किसान आंदोलन के ख़िलाफ़ आप कुछ नहीं कर पाते हैं. कभी बलपूर्वक, छलपूर्वक, दरार पैदा कर आप ने किसान आंदोलन को ख़त्म करने की हजार कोशिशें की हैं, लेकिन आप कामयाब नहीं हुए. किसान का पक्ष कोई भी रखे सब आपके लिए दुश्मन है: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

एक तरफ सरकार किसानों के जीवन में परिवर्तन लाना चाहती है, दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो किसानों का हित नहीं होने देने चाहते। उनको बुरा लगता है जब किसान की फसल का दाम किसानों के खाते में जाता है तो स्वाभाविक रूप से बीच की जो दलाली है वो बंद हो जाएगी:मुरादाबाद में योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

पूरे देश के गन्ना किसानों का 15,000 करोड़ बकाया है, ये ऐसे प्रधानमंत्री हैं कि आजतक आपका बकाया पूरा नहीं किया लेकिन अपने लिए दुनिया घुमने के लिए 16,000 करोड़ के दो हवाई जहाज खरीदे हैं- प्रियंका गांधी

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

ये तीनों कानून किसान के लिए नहीं बनाए गए हैं, ये इनके पूंजीपति मित्रों के लिए बनाए गए हैं. ये देश अंधा नहीं है, देख रहा है कि 7 सालों से देश में क्या हो रहा है. इनके पूंजीपति मित्रों को पूरा देश सौंप दिया गया है: प्रियंका गांधी

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

कृषि कानूनों की वजह से किसानों की कोई नहीं सुनेगा, हर जगह सिर्फ उद्योगपतियों की ही मर्जी चलेगी- प्रियंका गांधी

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

प्राइवेट मंडियों में फसलों पर MSP मिलना बंद हो जाएगा. इसके साथ ही फिर उद्योगपति तय करेंगे कि फसल लेनी है या नहीं- प्रियंका गांधी

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

नए कानून से प्राइवेट मंडियां खुल जाएंगी और सरकारी मंडियों में टैक्स वसूला जाएगा- प्रियंका गांधी

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon
calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon
calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon
calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon
calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

केंद्र सरकार के नए कृषि कानून से उद्योगपतियों को फायदा होगा, वे जमाखोरी कर पाएंगे- प्रियंका गांधी

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

साल 2017 से यहां गन्ने के दाम नहीं बढ़े हैं. पीएम मोदी ने अपने लिए 16 हजार करोड़ रुपये का हवाई जहाज खरीद लिया लेकिन किसानों का बकाया अभी तक पूरा नहीं किया गया- प्रियंका गांधी.

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले बार-बार रोजगार और किसानों की बात की. लेकिन उनके शासन में न तो रोजगार है और न हीं किसान खुश हैं- प्रियंका गांधी

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

जनता ने नरेंद्र मोदी को दो बार प्रधानमंत्री पद के लिए चुना क्योंकि उन्हें उम्मीदें थीं- प्रियंका गांधी

calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon

प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभक्त और देशद्रोहियों को पहचान नहीं पा रहे हैं.

calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon

प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर में किसान महापंचायत को संबोधित किया.

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

प्रियंका गांधी की गाड़ी के पास लगा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा.


calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए हाथ में झंडे लिए भागते हुए दिखाई दिए कांग्रेस कार्यकर्ता.


calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ ने प्रियंका गांधी का किया जोरदार स्वागत.

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

बिजनौर पहुंचने से पहले हापुड़ में हुआ प्रियंका गांधी को जोरदार स्वागत.

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए बिजनौर जा रही हैं प्रियंका गांधी.

calenderIcon 08:55 (IST)
shareIcon

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का कृषि कानून बिल के विरोध में प्रदर्शन लगातार जारी है, लेकिन जिस तरह से किसानों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है, उससे लगता है कि किसानों के हौसले अब पस्त पड़ते जा रहे है. इसके साथ ही गाजीपुर बॉर्डर के आसपास के रास्ते इस प्रदर्शन के चलते बंद किए गए हैं, जिसका खामियाजा यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को भुगतना पड़ रहा है. लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर कच्चे रास्तों का सहारा ले रहे हैं, जो काफी खतरनाक है.