Advertisment

Farmers Protest : सरकार और किसान संगठनों के बीच जानिए कब-कब हुई बैठक

कृषि कानून को लेकर एक बार फिर सरकार और किसान संगठन बातचीत की टेबल पर होंगे. केंद्र सरकार के मंत्री और आंदोलन कर रहे 40 किसान संगठनों के नेता छठे राउंड की बातचीत करेंगे. किसानों ने इस मुलाकात से पहले अपने चार मुख्य मुद्दे गिना दिए हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Farmers Protest

सरकार और किसान संगठनों के बीच कब-कब हुई बैठक( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दिल्ली बॉर्डर पर  किसान आंदोलन पर बैठे हैं. किसान केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. इस बीच सरकार किसानों की मांग को लेकर कई दौर की बातचीत कर चुकी है. वहीं, बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों पर गतिरोध दूर कर किसान आंदोलन समाप्त कराने की दिशा में सरकार की ओर से की गई पहल पर किसान संगठनों के नेताओं की केंद्र सरकार के साथ छठे दौर की औपचारिक बातचीत होगी. 

हालांकि, सरकार और किसान संगठन पहले से तय मुद्दों को लेकर अपने-अपने रुख पर कायम हैं, मगर उन्हें इस बातचीत से समाधान के रास्ते निकलने की उम्मीद है. सरकार की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि किसानों के मसले का समाधान बातचीत से ही होगा और सरकार के आग्रह पर ही आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान संगठनों के नेता अगले दौर की बातचीत के लिए तैयाक हुए हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आंदोलन कर रहे किसान संगठनों और सरकार के बीच कितने दौर की बातचीत हुई है.

यह भी पढ़ें : आज किसान-सरकार फिर एक टेबल पर, क्या नए साल से पहले निकलेगा हल?

सरकार के किसान संगठनों के बीच कब-कब बातचीत
सबसे पहले अक्टूबर में पंजाब के किसान संगठनों के नेताओं के साथ 14 अक्टूबर को कृषि सचिव से बातचीत हुई थी. इसके बाद 13 नवंबर को यहां विज्ञान-भवन में केंद्रीय मंत्रियों के साथ उनकी बातचीत हुई, जिसमें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेलमंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : कृषि कानूनः सरकार-किसान अपने-अपने रुख पर अड़े, आज पिघलेगी बर्फ...

सरकार के साथ तीसरे, चौथे और पांचवें दौर की बातचीत, एक दिसंबर, तीन दिसंबर और पांच दिसंबर को विज्ञान भवन में ही हुईं, जिनमें तीनों मंत्री मौजूद थे. इसके बाद आठ दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद सरकार की ओर से किसान संगठनों के नेताओं को कानूनों में संशोधन समेत अन्य मसलों को लेकर सरकार की ओर से एक प्रस्ताव नौ दिसंबर को भेजा गया, जिसे उन्होंने नकार दिया दिया था.

वहीं, बुधवार को कृषि कानून को लेकर एक बार फिर सरकार और किसान संगठन बातचीत की टेबल पर होंगे. केंद्र सरकार के मंत्री और आंदोलन कर रहे 40 किसान संगठनों के नेता छठे राउंड की बातचीत करेंगे. किसानों ने इस मुलाकात से पहले अपने चार मुख्य मुद्दे गिना दिए हैं.

Source : News Nation Bureau

new-agriculture-law-2020 Union Agriculture Mi farmers-protest-2020 farmers-protest-news latest-farmers-protest-news सरकार और किसान सरकार-किसान संगठनों के बीच बातचीत new-agriculture-law PM Narendra Modi farmer meet narendra singh tomar Narendra Singh Tomar
Advertisment
Advertisment
Advertisment