आजाद भारत की धधकती ज्वाला चंद्रशेखर आजाद, शहादत और संकल्प ने कायम की मिसाल
बिहार: नालंदा के हरनौत थाने में दरोगा ने की आत्महत्या, राजद ने उठाए सवाल, जांच की मांग
भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर मुख्य वार्ता संपन्न : विक्रम दोराईस्वामी
सरकार के किए कामों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे : दिलीप जायसवाल
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात
भाजपा नेता सतपाल शर्मा का कांग्रेस पर तंज, बोले- हाशिए पर पहुंच गई है पार्टी
ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अपराध के बढ़ते मामले चिंताजनक और हृदयविदारक: नवीन पटनायक
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे की टाइमलाइन रिपोर्ट, पल-पल बदला घटनाक्रम
अब भारतीय एयरस्पेस में 23 अगस्त तक नहीं आ सकेंगे पाकिस्तानी विमान, केंद्र सरकार ने बढ़ाया प्रतिबंध

किसान मार्च: पंजाब-हरियाणा की सीमाएं सील, दिल्ली पुलिस बोली- यहां आए तो करेंगे कार्रवाई

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत 26 नवंबर को 5 राजमार्गों के रास्ते राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे.

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत 26 नवंबर को 5 राजमार्गों के रास्ते राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Protest

किसान मार्च: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर सील, आंदोलन पर दिल्ली पुलिस भी सख्त( Photo Credit : फाइल फोटो)

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का गुस्सा थम नहीं रहा है. तो राजनीतिक दल भी किसानों के आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं. केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत 26 नवंबर को 5 राजमार्गों के रास्ते राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, केरल और पंजाब के किसान संगठनों ने 26 और 27 नवंबर को 'दिल्ली मार्च' का आह्वान किया है. हालांकि किसानों के मार्च को देखते हुए हरियाणा-पंजाब बॉर्डर को दो दिन बंद करने का फैसला लिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: जिस रिपोर्ट पर कानून बनने जा रहा है, उसमें लव जिहाद का जिक्र नहीं, बोले आदित्यनाथ मित्तल

‘दिल्ली मार्च’ के पहले हरियाणा में कुछ किसानों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. जिस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने किसानों को हिरासत में लिए जाने के कदम को शर्मनाक बताया. कांग्रेस की मांग है कि किसानों को दिल्ली तक मार्च करने की अनुमति दी जानी चाहिए. वहीं अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) के राष्ट्रीय कार्य समूह ने हरियाणा में भाजपा सरकार द्वारा किए गए दमन की निंदा की. समिति ने दावा किया कि मंगलवार सुबह से 31 किसान नेताओं को गिरफ्तार किया गया है.

उधर, किसानों के मार्च को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पंजाब के साथ लगने वाली राज्य की सीमाएं 26 और 27 नवंबर को बंद रखने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पंजाब के साथ लगने वाली सीमाएं दो दिनों के लिए सील रहेगी।’’ उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सख्त कदम उठाएगी. इस बीच हरियाणा पुलिस ने भी जनता के लिए परामर्श जारी कर उनसे अपने यात्रा कार्यक्रमों में संशोधन करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 100 लोगों की गई जान, 6224 नए केस आए सामने

इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के दौरान प्रदर्शनकारी किसान किसी सभा के लिए नगर में आते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में इस तरह की किसी भी सभा के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है. पुलिस ने कहा कि अगर इसके बाद भी प्रदर्शनकारी दिल्ली में आते हैं, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में 26 नवंबर से शुरू होने वाले आंदोलन के लिए जाने वाले किसानों को हरियाणा में नहीं घुसने देने के फैसले पर किसान यूनियनों ने राजमार्गो को अवरुद्ध करने की चेतावनी दी है. भारतीय किसान यूनियन (बेकेयू) के अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंजाब के किसानों के लिए सीमाओं को सील कर दिया है, जिससे यह साबित हो रहा है कि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है. उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्वक हिमाचल और जम्मू एवं कश्मीर जाने वाले मार्गों को अवरुद्ध करेंगे. सड़कों पर धरना शुरू करेंगे.

यह भी पढ़ें: नाम बदल कर शादी करने पर होगी 10 साल की सजा, जानें लव जिहाद अध्यायदेश में क्या-क्या है

हालांकि केंद्र सरकार किसानों को यह समझाने की कोशिश कर रही है कि नए कानून उनकी आय बढ़ाने और बिचौलियों से मुक्त करने में मदद करेंगे, मगर किसानों का कहना है कि इससे उन्हें कोई लाभ नहीं होने वाला है. उन्होंने इसे काला कानून करार दिया है. केंद्र ने मतभेदों को सुलझाने के लिए तीन दिसंबर को मंत्रिस्तरीय वार्ता के दूसरे दौर के लिए किसानों की यूनियनों को दिल्ली आमंत्रित किया है. 

Source : News Nation Bureau

Haryana agriculture-law Kisan March दिल्ली farm law किसान मार्च
      
Advertisment