दिल्ली: बुराड़ी के मैदान में बनेगा किसानों का जंतर-मंतर, राजधानी में प्रवेश की इजाजत

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन उग्र है. दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर आज दिनभर स्थिति तनावपूर्ण रही और आखिर में किसानों को राजधानी में प्रवेश की अनुमति मिल गई.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
kisan protest

किसानों का जंतर-मंतर बनेगा बुराड़ी मैदान, दिल्ली में प्रवेश की इजाजत( Photo Credit : ANI)

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन उग्र है. दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर आज दिनभर स्थिति तनावपूर्ण रही और आखिर में किसानों को राजधानी में प्रवेश की अनुमति मिल गई. लेकिन किसान रामलीला मैदान में नहीं जा सकेंगे, उन्हें उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी के मैदान में प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई है. दिल्ली पुलिस ने इस बात की पुष्टि की कि प्रदर्शनकारी किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में दाखिल होने की अनुमति दे दी गई है और वे बुराड़ी के मैदान में प्रदर्शन कर सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: विधानसभा में कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष का जोरदार हंगामा

आज सुबह से ही हजारों किसान सिंघु, टिकरी बॉर्डर पर जमा हो गए और दोपहर तक उनके सब्र का बांध टूटने लगा था. इस दौरान सुरक्षाबलों और किसानों के बीच झड़प भी हो गई. प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े तो उन पर वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया गया. मगर बाद में किसानों को  राष्ट्रीय राजधानी में दाखिल होने की अनुमति दे दी गई है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में भी किसानों का आंदोलन, कई जगह प्रदर्शन और चक्का जाम

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने भी दावा कि केंद्र सरकार ने उन्हें दिल्ली में दाखिल होने और बुराड़ी मैदान में प्रदर्शन करने की मंजूरी दे दी है. इससे पहले किसानों ने रामलीला मैदान में प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने वहां प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. अनुमति मिलने के बाद किसान बुराड़ी की ओर निकल गए हैं. 

kisan-andolan farmers-protest delhi-kisan-andolan किसान आंदोलन
      
Advertisment