/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/22/randeep-surjewala-99.jpg)
रणदीप सुरजेवाला ( Photo Credit : फाइल फोटो)
किसान आंदोलन (farmers Protest) जोरों पर है. 8 दिसंबर को किसान भारत बंद का आह्वान किये हैं. इधर, मोदी सरकार ने विपक्षी दलों पर हमला किया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्षी दल वजूद बचाने के लिए किसान आंदोलन में कूद पड़े हैं. विरोध के लिए विरोध करते है और अपने पास्ट को भूल जाते हैं. रविशंकर प्रसाद के इस हमले का जवाब कांग्रेस ने दिया है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके कहा, 'माननीय मोदी जी, देश के कृषि मंत्री के पास खेती की जमीन नहीं. अब क़ानून मंत्री को आगे कर दिया, जिन्होंने कभी हल का मूठ पकड़ कर नही देखा. नौसीखियों के पीछे छुप किसान और कांग्रेस पर वार करने से सच नहीं बदलेगा. साफ बताएं संसद बुला तीन काले कानून को कब खत्म करेंगे.
मा. मोदी जी,
देश के कृषि मंत्री के पास खेती की ज़मीन नही।
अब क़ानून मंत्री को आगे कर दिया, जिन्होंने कभी हल का मूठ पकड़ कर नही देखा।
नौसीखियों के पीछे छुप किसान और कांग्रेस पर वार करने से सच नही बदलेगा।
साफ़ बताएँ,
संसद बुला तीन काले क़ानून कब ख़त्म करेंगे।#भारत_बंद— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 7, 2020
बता दें कि सोमवार को रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि किसानों से संबंधित सुधारों को लेकर जो कानून बने हैं, उसको लेकर कुछ किसान संगठनों ने जो शंका उठायी है उसके लिए चर्चा हो रही है, वो चर्चा की अपनी प्रक्रिया है जो सरकार कर रही है. लेकिन अचानक तमाम विपक्षी या गैर भाजपाई दल कूद गए हैं.
इसे भी पढ़ें:कन्नौज पैदल ही निकले अखिलेश, हिरासत में लिए गए
उन्होंने कहा कि विपक्ष अपना वजूद बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. विरोध के लिए विरोध करते है और अपने पास्ट को भूल जाते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कहा था, की मंडी को समाप्त करेगी. कांग्रेस का दोहरा चेहरा देखिये, हिंदी में लिखा संसोधन करेंगे, अंग्रेजी में लिखा रिपील करेंगे.
Source : News Nation Bureau