भारत बंद के चलते दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी भी रहेगी बंद

किसानों का कृषि कानून बिल के विरोध में सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन 12वे दिन भी जारी है घना कोहरा और सर्दी के बीच किसान खुले आसमान के नीचे बैठे है किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
sports

किसान आंदोलन( Photo Credit : न्यूज नेशन)

किसानों का कृषि कानून बिल के विरोध में सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन 12वेX दिन भी जारी है घना कोहरा और सर्दी के बीच किसान खुले आसमान के नीचे बैठे है किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. इससे पहले किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि इसके अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं है हमारा 8 दिसंबर को 3 बजे चक्का जाम रहेगा और भारत बंद पूरे दिन रहेगा साथ इमर्जेंसी सेवा जैसे एम्बुलेंस और ज़रूरी सामान कि गाड़ियों कि आवाजाही रहेगी.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

kisan-andolan new-agriculture-law-2020 farmers-protest-2020 farmers-protest new-agriculture-law किसान आंदोलन
      
Advertisment