Advertisment

आंदोलन जारी रहेगा, नहीं करूंगा सरेंडर : राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने सरेंडर करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह अपराधी नहीं हैं, वो सरेंडर नहीं करेंगे. इससे पहले खबरें थीं कि गाजीपुर बॉर्डर पर टिकैट किसी भी वक्त सरेंडर कर सकते हैं

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Rakesh Tikait

राकेश टिकैत( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

किसानों के खिलाफ उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) सरकार ने बड़ा एक्शन लेने का फैसला कर लिया है. योगी सरकार ने एनसीआर (NCR) समेत अलग-अलग जिलों में चल रहे किसानों के धरने को खत्म कराने के निर्देश दे दिए हैं. जिसके बाद गाजियाबाद के डीएम ने किसानों को बॉर्डर खाली करने का अल्टीमेटम जारी कर दिया. उन्हें आज रात तक बॉर्डर खाली करने को कहा गया है.  

यह भी पढ़ें : एक और संगठन ने किसान आंदोलन खत्म करने का किया ऐलान

इस बीच भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने सरेंडर करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह अपराधी नहीं हैं, वो सरेंडर नहीं करेंगे. इससे पहले खबरें थीं कि गाजीपुर बॉर्डर पर टिकैट किसी भी वक्त सरेंडर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : एक और संगठन ने किसान आंदोलन खत्म करने का किया ऐलान

गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद नगर निगम ने गाजीपुर बॉर्डर पर नगर निगम द्वारा दी गई  सुविधाओं को हटा लिया गया है. जैसे सफाई कर्मचारी, पानी की सुविधा, और टॉयलेट. सिर्फ दो टॉयलेट रखा गया है. इससे पहले बुधवार शाम को गाजीपुर बॉर्डर इलाके में बिजली काट दी गई. इस पूरे इलाके में अचानक पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई. 

सूत्रों के अनुसार, आज देर रात तक दिल्ली और यूपी की पुलिस आंदोलनकारियों को हटाने के लिए जॉइंट ऑपरेशन कर सकती है. यूपी की योगी सरकार ने डीएम और एसपी से कहा है कि वे हर जगह धरना खत्म कराएं. इनमें गाजीपुर भी शामिल है.

बता दें कि दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद ही पुलिस एक्शन में है. किसान नेताओं को लुकआउट नोटिस जारी किया है. लाल किले पर हिंसा करने वालों पर राजद्रोह का केस दर्ज किया गया है. अब पुलिस का फोकस सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर है, जहां पिछले दो महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

गाजीपुर बॉर्डर किसान नेता राकेश टिकैत Rakesh Tikait statement Surrender rakesh-tikait राकेश टिकैत farmer leader Rakesh Tikait Rakesh Tikait on Government किसान आंदोलन
Advertisment
Advertisment
Advertisment