दमोह में मरीजों के परिजन उठा ले गए ऑक्सीजन के सिलेंडर

दमोह के जिला चिकित्सालय में उपचार करा रहे मरीजों को ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही है.

author-image
Ritika Shree
New Update
MP

Damoh( Photo Credit : आइएएनएस)

देश में महामारी कोरोना वायरस ने भयावह रूप ले लिया है. वहीं भारत में कोरोना के एक नए वैरिएंट का पता चला है. विशेषज्ञों के मुताबिक, इस वैरिएंट में एक बदलाव वैसा ही है जैसा ब्राजीली और साउथ अफ्रीकी वैरिएंट में देखने को मिला था. इस बदलाव को E484K कहते हैं और रिसर्च के अनुसार, इससे वायरस टीकों या पिछले इन्‍फेक्‍शन से पैदा हुई ऐंटीबॉडीज का मुकाबला करने में सक्षम हो जाता है. नए वैरिएंट को B.1.618 नाम दिया गया है. वहीं B.1.617 को 'डबल म्‍यूटंट' भी कहा जा रहा है. अब ये दोनों वैरिएंट वैज्ञानिकों के लिए बेहद अहम हैं और वे इस बात पर रिसर्च कर रहे हैं कि क्‍या इन बदलावों से कोरोना वायरस ज्‍यादा संक्रामक, ज्‍यादा घातक या ज्‍यादा प्रतिरोधी हो गया है. बता दें कि भारत में 15 अप्रैल से रोजाना 2 लाख से ज्यादा नये कोविड-19 के मामले दर्ज किए जाने के बाद अब भारत में बुधवार को पिछले 24 घंटों में 2,95,041 नए मामलों का एक और रिकॉर्ड बना है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Corona Update: एक दिन में करीब 3 लाख नए केस और 2000 से ज्यादा मौतें, हर तरफ खौफनाक मंजर

वही मध्य प्रदेश में कोरोना के गहराए संकट के बीच ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है, आलम यह है कि मरीजों के परिजनों में ऑक्सीजन के लिए मारामारी मची है. मध्य प्रदेश दमोह जिले में तो मंगलवार की रात को जब ऑक्सीजन के सिलेंडर पहुंचे तो मरीजों के परिजन सिलेंडर उठा ले गए. दमोह के जिला चिकित्सालय में उपचार करा रहे मरीजों को ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही है. मंगलवार की रात को जब ऑक्सीजन के सिलेंडर यहां पहुंचे तो मरीजों के परिजनों ने ऑक्सीजन के लिए लूटमार शुरू कर दी. मरीजों के परिजन ऑक्सीजन के सिलेंडर उठा-उठाकर ले जाने लगे. कई लोग तो एक से ज्यादा तक सिलेंडर ले जाने की कोशिश में लगे रहे.हालत यह हुई कि हालात को संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा क्योंकि अस्पताल स्टाफ ने जब लोगों को ऑक्सीजन के सिलेंडर ले जाने से रोका तो लोग भड़क उठे और स्थिति विवाद की बन गई. बाद में पुलिस ने लोगों को समझाया तब कहीं जाकर मरीजों के कुछ परिजन ऑक्सीजन के सिलेंडर लौटाने को तैयार हुए.

यह भी पढ़ेंः 400 रुपये में राज्यों और 600 में निजी अस्पतालों को मिलेगी कोविशील्ड, सीरम इंस्टीट्यूट का ऐलान

HIGHLIGHTS

  • मध्य प्रदेश में कोरोना के गहराए संकट के बीच ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है
  • मरीजों के परिजनों में ऑक्सीजन के लिए मारामारी मची है

Source : IANS/News Nation Bureau

shortage of oxygen covid19 corona-virus MP oxygen cylinders corona-second-wave deadly
      
Advertisment