अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल (डब्लूएसजे) में छपे एक लेख के बाद भारत में फेसबुक को लेकर राजनीति गर्म है. इस बीच कांग्रेस के दिक्कत नेता शशि थरूर के बयान से विवाद और बढ़ गया है. संसद की सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित स्थायी समिति द्वारा फेसबुक से जुड़े एक ताजा विवाद को लेकर इस सोशल नेटवर्किंग कंपनी से जवाब मांगने की संभावना के बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और विपक्षी सांसद शशि थरूर के बीच टि्वटर पर वाकयुद्ध देखने को मिला. दोनों के बीच किस लड़ाई में टीएमसी के सांसद महुआ मोइत्रा ने शशि थरूर का समर्थन किया है.
यह भी पढ़ें: स्वरा भास्कर के खिलाफ अवमानना मामले की मांग, अर्टानी जनरल से मांगी सहमति
दरअसल, अमेरिकी अखबार ‘वाल स्ट्रीट जर्नल’ ने शुक्रवार को प्रकाशित रिपोर्ट में फेसबुक के अनाम सूत्रों के साथ साक्षात्कारों का हवाला दिया है. इसमें दावा किया गया है कि उसके एक वरिष्ठ भारतीय नीति अधिकारी ने कथित तौर पर सांप्रदायिक आरोपों वाला पोस्ट डालने के मामले में तेलंगाना के एक भाजपा विधायक पर स्थायी पाबंदी को रोकने संबंधी आंतरिक पत्र में दखलंदाजी की थी.
इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस सांसद और सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति के प्रमुख थरूर ने कहा कि यह समिति इस खबर के बारे में फेसबुक से जवाब मांगना चाहेगी. शशि थरूर ने ट्वीट किया, 'सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति निश्चित रूप से इन रिपोर्टों के बारे में फेसबुक का जवाब जानना चाहती है. समिति यह जानना चाहती है कि भारत में हेट स्पीच को लेकर उनका क्या प्रस्ताव है.'
यह भी पढ़ें: BJP MLA रमेश नेगी पर आरोप लगाने वाली महिला के लिए उनकी पत्नी ने मांगी पुलिस सुरक्षा
जिसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी मामलों की संसदीय स्थायी समिति में शामिल एनडीए के सदस्यों ने शशि थरूर पर आरोप लगाया कि उन्होंने किसी से भी चर्चा किए बगैर एजेंडा तय कर लिया. एनडीए के सदस्यों ने कहा कि शशि थरूर सोशल प्लेटफॉर्म पर एजेंडा पोस्ट कर रहे हैं. थरूर समिति में कांग्रेस का एजेंडा भी शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं.
समिति के सदस्य और बीजेपी सांसद दुबे ने थरूर की टिप्पणी पर कहा कि सदस्यों को अपनी पार्टी के नेताओं के अहम की संतुष्टि के लिए इस समिति को राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहिए. दुबे ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, 'शशि थरूर, आप समिति और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की संतुति के बिना राहुल गांधी का एजेंडा बंद करिए.'
यह भी पढ़ें: आरजेडी को लगा बड़ा झटका, पार्टी से निष्कासित 3 विधायकों ने जदयू ज्वाइन की
सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच इस लड़ाई में तृणमूल कांग्रेस की सांसद और समिति की सदस्य महुआ मोइत्रा ने शशि थरूर का समर्थन किया. इस विवाद पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद और समिति की सदस्य महुआ ने कहा कि किस विषय को कब सूचीबद्ध करना है और किसे बुलाना है, यह समिति के अध्यक्ष का अधिकार क्षेत्र होता है. महुआ मोइत्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक लेटर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं भी इस कमेटी की सदस्य हूं. इस साल की शुरुआत में एजेंडा आइटम को लेकर सहमति बनी थी और स्पीकर की सहमति से विज्ञप्ति को भी तैयार किया गया था. कब किस मुद्दे पर चर्चा होगी और किसको बुलाया जाएगा, वो चेयरमेन का विशेषाधिकार है. आश्चर्य होता है कि बीजेपी कैसे फेसबुक के इंटरेस्ट के लिए उछल-कूद कर रही है.'
Source : News Nation Bureau