पश्चिम बंगाल में लगे राष्ट्रपति शासन, ममता को भेजा जाए जेलः विनय कटियार

भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने मांग की है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. न्यूज नेशन संवाददाता से बातचीत करते हुए बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लगातार कानून व्यवस्था खराब होती चली जा रही है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Vinay Katiyar

विनय कटियार( Photo Credit : फाइल )

भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने मांग की है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. न्यूज नेशन संवाददाता से बातचीत करते हुए बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लगातार कानून व्यवस्था खराब होती चली जा रही है. राज्य में लागातार हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं गवर्नर बार-बार संवैधानिक स्थिति के मुद्दे को उठाते हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल की ममता सरकार इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. बीजेपी नेता नेता ने आगे कहा कि अब बंगाल के लिए एक ही विकल्प है राष्ट्रपति शासन और फिर राष्ट्रपति शासन लगा कर हिंसा की जांच हो और ममता बनर्जी के साथ ही दूसरे लोग भी जेल में डाले जाएं.

Advertisment

बीजेपी नेता ने आगे कहा है योगी आदित्यनाथ कहीं नहीं जा रहे हैं उत्तर प्रदेश में कोई भी नेतृत्व परिवर्तन होने नहीं जा रहा है और होना भी नहीं चाहिए अब तो शंखनाद हो चुका है ऐसे में अगर कैप्टन बदलेंगे तो नैय्या डूबेगी ही, कुछ लोग ऐसे हैं जिनका अपना इंटरेस्ट है वह नहीं चाहते हैं कि योगी के नेतृत्व में दूसरी बार सरकार बने. 

यह भी पढ़ेंःदीपावली तक मुफ्त अनाज और 18 प्लस को फ्री वैक्सीन, जानें PM की 10 बड़ी बातें

बीजेपी नेता विनय कटियार ने आगे कहा कि विरोध करने वाले और हटाने  की मांग करने वाले जानते हैं कि सत्ता वापसी होगी तो योगी ही दोबारा मुख्यमंत्री होंगे इसीलिए शोर मचा रहे हैं इस चोर का कोई असर होने वाला नहीं है साथ ही अलीगढ़ में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर कहा कि योगी को और भी कठोर कदम उठाने चाहिए ताकि आगे से अलीगढ़ वाले दंगा करने से बजाएं.

यह भी पढ़ेंःदिल्लीः शराब के ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग का माखौल, पुलिस बनी तमाशबीन

विनय कटियार ने आगे कहा कि देश के लोगों में कोई गुस्सा नहीं था मोदी के खिलाफ. करुणा को लेकर गुस्सा पैदा किया जा रहा था कुछ ऐसे दल हैं जिनके मन में गुस्साए लोगों के खिलाफ पैदा करना रहता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ-साफ कह दिया है मुफ्त में वैक्सीन मिलेगी भारत के अलावा चीन ही दूसरी सबसे बड़ा देश है दुनिया में कहीं भी इस तरीके से फ्री की व्यवस्था नहीं कराई जा रही है प्रधानमंत्री ने बहुत ही सही कदम उठाया है लोगों से कोई राहत मिलेगी सराहनीय कदम है.

HIGHLIGHTS

  • न्यूज नेशन से बोले विनय कटियार
  • पश्चिम बंगाल में लगे राष्ट्रपति शासन
  • ममता बनर्जी को भेजा जाए जेलः कटियार
Political Violence in Bengal BJP Leader Vinay Katiyar Mamta Benerjee West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar West Bengal Mamta should be Jailed Vinay Katiyar
      
Advertisment