Narendra Modi Oath: देशभर में चुनाव नतीजों ने जहां सबको चौंका दिया है तो वहीं राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और वह लगातार तीसरी बार भारत के पीएम बने हैं. पीएम मोदी के साथ 72 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं पीएम मोदी के शपथ लेते ही राहुल गांधी द्वारा लोकसभा चुनाव प्रचार रैलियों के दौरान लिखित में दी गई गारंटी गलत साबित हुई.
पीएम मोदी के शपथ लेते ही गलत साबित हुए राहुल गांधी
आपको बता दें कि पीएम मोदी के शपथ लेने के बाद राहुल गांधी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें राहुल गांधी रैली में कहते नजर आ रहे हैं, ''मैं एक बात की गारंटी दे देता हूं कि देश में चुनाव हो रहा है, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन रहे हैं. ये 100 प्रतिशत है. आप चाहते हैं तो मै लिखकर दे सकता हूं. आप सब लोगों को मैं साइन करके दे सकता हूं.'' अब बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी राहुल गांधी का यह वीडियो शेयर कर तंज कसा है.
इसके अलावा आपको बताते चले कि राहुल गांधी जब वाराणसी में अजय राय के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे तब भी उन्होंने कहा था, ''मैं गारंटी दे रहा हूं कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन रहे हैं.'' साथ ही आगे उन्होंने कहा था, ''मैं गारंटी दे रहा हूं कि 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे.''
इसके साथ ही आपको बता दें कि भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल का वीडियो शेयर करते हुए कहा, ''नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री न बनें, इसके लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हर हथकंडा अपनाया. इन नेताओं ने अभी तक पीएम मोदी को शपथ लेने पर बधाई नहीं दी है और न ही कोई ट्वीट किया है. क्या वे इस बात से दुखी हैं कि लगातार तीन बार पीएम बनने का रिकॉर्ड एक चायवाले ने तोड़ दिया?''
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी की गारंटी हुई फेल
- राहुल गांधी ने लिखकर दी थी ये गारंटी
- PM के शपथ लेते ही गलत साबित हुए राहुल गांधी
Source : News Nation Bureau