logo-image

शक्ति परीक्षण से पहले बेंगलुरू जेल में शशिकला से मिलेंगे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीसामी!

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पलानीसामी शनिवार को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। खबरों के मुताबिक पलानीसामी इससे पहले बेंगलुरू जेल में एआईएडीएमके की महासचिव वी के शशिकला से मिलने जाएंगे।

Updated on: 17 Feb 2017, 11:06 AM

highlights

  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पलानीसामी शनिवार को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे
  • खबरों के मुताबिक पलानीसामी इससे पहले बेंगलुरू जेल में एआईएडीएमके की महासचिव वी के शशिकला से मिलने जाएंगे

New Delhi:

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पलानीसामी अब विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। खबरों के मुताबिक पलानीसामी इससे पहले बेंगलुरू जेल में एआईएडीएमके की महासचिव वी के शशिकला से मिलने जाएंगे।

पलानीसामी ने गुरुवार को 30 मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पलानीस्वामी पिछले दो महीने के अंदर तमिलनाडु के तीसरे सीएम हैं।

और पढ़ें: कैसे पिछड़े पन्नीरसेल्वम और पलानीसामी बने मुख्यमंत्री, शशिकला ने जयललिता के पुराने विश्वासपात्र को कैसे दी मात

18 फरवरी को तमिलनाडु विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। पलानीस्वामी को इसी दिन सदन में बहुमत साबित करना होगा। पलानीसामी गुट ने कुल 124 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। 234 सीटों वाले तमिलनाडु विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 118 विधायकों का समर्थन चाहिए होगा।

मौजूदा विधायकों की संख्या के आधार पर पलानीसामी के लिए विधानसभा में बहुमत साबित करना मुश्किल नहीं होगा।

और पढ़ें: शशिकला के करीबी पलानीसामी बने तमिलनाडु के सीएम, 30 मंत्रियों ने ली शपथ, 15 दिनों में साबित करना होगा बहुमत