logo-image

अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, ED ने भेजा नोटिस

ED ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को भेजा नोटिस, अंडरवर्ल्ड के साथ बिजनेस को लेकर होगी पूछताछ

Updated on: 28 Oct 2019, 10:45 PM

नई दिल्ली:

ईडी ने फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को भेजा नोटिस. अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची के साथ बिजनेस डीलिंग्स मामले को लेकर सोमवार को पूछताछ. मुंबई स्थित ईडी दफ्तर में राज कुंद्रा (Raj Kundra) से पूछताछ की जाएगी. दरअसल जांच के दौरान ईडी को पता चला है कि साल 2011 में आरकेडब्लू डेवलपर्स ने 3.46 करोड़ रुपये राज कुंद्रा (Raj Kundra) की कंपनी एसेंशियल हॉस्पिटैलिटी को दिए गए थे. इस कंपनी के डायरेक्टर शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) और उसके पति राजकुंद्रा हैं. आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स धीरज दीवान/वधावन और उनके भाई कपिल वधावन (डीएचएफएल के प्रमोटर्स) द्वारा बनाई गई कंपनी थी.

इसे भी पढ़ें:अयोध्या का पुराना वैभव वापस लाने की तैयारी में योगी सरकार

आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स के निदेशकों में से एक रणजीत बिंद्रा (अब न्यायिक हिरासत में) था, जिसे इक़बाल मिर्ची के सौदों की डीलिंग करवाने के आरोप में 11 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में दर्ज एफआईआर के साथ संगलन दस्तावेजों के मुताबिक, आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स से शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) और राजकुंद्रा की कंपनी को 3.46 करोड़ रुपये मिले. शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) ने कथित रूप से एसेंशियल होपितालिटी के लिए 9.5 लाख रुपये का कर्ज दिया. शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने 26 जुलाई 2013 को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसी बारे में सोमवार को राजकुंद्रा से पूछताछ होगी.