logo-image

मनी लांड्रिंग केस : रॉबर्ट वाड्रा पूछताछ के लिए दोबारा ED दफ्तर पहुंचे, जारी है पूछताछ

वाड्रा ने लंदन में किसी भी तरह की संपत्ति होने से इनकार किया. वाड्रा ने संजय भंडारी से किसी तरह के संपर्क से इन्‍कार किया.

Updated on: 07 Feb 2019, 03:35 PM

नई दिल्ली:

ईडी दफ्तर में बुधवार को रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) से मनी लॉन्डरिंग केस (Money Laundering Case) में करीब 5 घंटे पूछताछ की गई. माना जा रहा है कि उनसे 40 सवाल पूछे गए. इस दौरान वाड्रा ने लंदन में किसी भी तरह की संपत्ति होने से इनकार किया. वाड्रा ने संजय भंडारी से किसी तरह के संपर्क से इन्‍कार किया. रॉबर्ट वाड्रा से आज भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ करेगा. वाड्रा को गुरुवार सुबह 10:30 बजे बुलाया गया है. रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी अपडेट जानकारी के लिए बने रहें www.newsnationtv.com के साथ.... 

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

रॉबर्ट वाड्रा से दूसरे सेशन में पूछताछ चल रही है

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

राबर्ट वाड्रा पूछताछ के लिए वापस ईडी दफ्तर पहुंचे 

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

राबर्ट वाड्रा से 5 संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जा रही है, जिनमें से कोई उनके नाम नहीं है. 1 ब्रायनस्टन स्क्वायर की प्रापर्टी को लेकर मेल एक्स्चेंज हुए है. रिनोवेशन के लिए पैसा दिया गया. जांच में वाड्रा से एक भी प्रापर्टी लिंक पाई जाती है तो इनकम टेक्स विभाग भी वाड्रा के खिलाफ बेनामी संपत्ति एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सकता है. 

calenderIcon 13:49 (IST)
shareIcon

3 बजे के बाद फिर रॉबर्ट वाड्रा से होगी पूछताछ 

calenderIcon 13:46 (IST)
shareIcon

लंच ब्रेक से पहले वाड्रा से 120 मिनट तक चली पूछताछ, लंच बाद फिर होगी पूछताछ, एक दिन पहले 5 घंटे से अधिक समय तक हुए थे सवाल जवाब 

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

लंच के बाद रॉबर्ट वाड्रा से फिर होगी पूछताछ 

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

3 सीनियर अधिकारियों की टीम ने किए रॉबर्ट वाड्रा से सवाल 

calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ खत्‍म, करीब दो घंटे तक चली पूछताछ 

calenderIcon 13:30 (IST)
shareIcon

इस मेल पर वाड्रा का जवाब


तारीख- 15 अप्रेल 2010,
समय 21-01


हाय
मुझे जानकारी नहीं थी कि तुम तक कुछ नही पहुचा है
सुबह मैं इस मामले को देखता हूं और मनोज मामले को निपटा लेगा
जल्द ही मैं भी लंदन में हूंगा
चियर्स

calenderIcon 13:30 (IST)
shareIcon

सुमित चड्ढा का वाड्रा को भेजा गया मेल


तारीख अप्रेल 14 , 2010 समय 9-12pm
मेल का सब्जेक्ट- ब्रायनस्टोन स्क्वायर
CC to डेल्टा भंडारी, ब्लू ब्रीज ट्रेडिग
हाय राबर्ट
कोई जानकारी है कि कब तक फंड भेजा जाएगा, इस बारे में किसी से कोई जानकारी मुझे नहीं मिली है मैं आभारी रहूंगा अगर अगर आप जानकारी दे सके, जिससे मैं कैश फ्लो को प्लान कर सकता हूं
जैसा आप जानते हैं कि मैं इस प्रोजेक्ट को किसी व्यवसायिक फायदे के लिए नही कर रहा हूं सिर्फ फेवर के लिए कर रहा हूं मैं इस काम को बिनावजह के तनाव के करना चाहता हूं और मैं आभारी रहूंगा अगर आप एक साफ तौर पर जानकारी दे दें कि मुझे पैसा कब तक मिलेगा
मुझे पूरी प्रापर्टी का रिनोवेशन करना है जिसमें फ्लोर बाथरूम हीटिंग सिस्टम है, वुडेन फ्लोर में पूरा मैटीरियल इंस्टॉल हो चुका है पूरी टीम साइट पर बाथरूम इंस्टाल करने के लिए होगी काम आगले हफ्तेतक हो जाएगा, अच्छी खबर ये है कि बाथरूम के कोर मैटीरियल की एक्सप्रेस डिलिवरी हो जाएगी


calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

अब तक दस सवाल राबर्ट वाड्रा से पूछे गए हैं, जिनमें से कुछ सवालों पर वाड्रा अटके हैं. वो जब जवाब में कहते हैं कि उनको याद नहीं तो ईडी अधिकारी उनके सामने दस्तावेज रख देते हैं, ताकि वो रिकॉल कर सकें. मुख्य फोकस लंदन की प्रापर्टी और संजय भाडारी से जुडे सवालों पर है. 

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

लंदन की बेनामी संपत्‍ति और मनी लांड्रिंग केस में हो रही है रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ 

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

एक ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर और दो डिप्‍टी डायरेक्‍टर कर रहे हैं पूछताछ 

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

10:30 बजे रॉबर्ट वाड्रा को पहुंचना था, लेकिन वह एक घंटे की देरी से पहुंचे 

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

12 फरवरी को रॉबर्ट वाड्रा से जयपुर में भी होगी पूछताछ, बीकानेर वाले मामले में उनसे जयपुर में पूछताछ की जाएगी. 

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

रॉबर्ट वाड्रा से ईडी की पूछताछ शुरू हो गई है. 

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

आज दस्‍तावेजी सबूतों के साथ रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करेगी ईडी. 

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

आज भी वाड्रा के लिए सवालों की लंबी फेहरिस्‍त है. वाड्रा के वकील भी ईडी दफ्तर में मौजूद हैं. प्रियंका वाड्रा आज पति के साथ नहीं आईं. 

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

एक घंटा देर से ईडी दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, आज लिखित में देंगे जवाब 

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

रॉबर्ट वाड्रा ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं. अब ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे. 

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

एक दिन पहले रॉबर्ट वाड्रा से ED ने 5 घंटे पूछताछ की, पूछे गए कई कड़े सवाल, देखें VIDEO


calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

ये ED को मिला हुआ वो डॉक्यूमेंट है जिसको लेकर आज रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की जा सकती है. सुमित चड्डा द्वारा कुछ संदिग्ध लेन-देन से जुड़ा हुआ है यह मेल. वो लेनदेन लंदन की प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ था. इस डॉक्‍यूमेंट में वाड्रा से प्रॉपर्टी में होने वाले काम का जिक्र है. सुमित चड्ढा आर्म्स डीलर संजय भंडारी का रिश्तेदार है. 


calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

एक दिन पहले रॉबर्ट वाड्रा से पूछे गए थे इस तरह के सवाल ः


- लंदन की 12 ब्रायस्टन स्कवायर प्रापर्टी आपकी है
- आपका इस प्रापर्टी से क्या लेना देना है कि प्रापर्टी के रिनोवेशन संबंधी मेल आपको भेजे गए
- क्या यह सही है कि इस प्रापर्टी का फ्लोर प्लान आपके पास एप्रूव्ल के लिए भेजा गया
- साल 2010 में जब ये मेल आपके पास आ रहे थे तब ये प्रापर्टी हथियार डीलर संजय भंडारी के पास थी तब - ईमेल आपके पास क्यो आ रहे थे क्या ये प्रापर्टी आपसे जुडी हुई है
- आपसे प्रापर्टी बनाने के लिए फंड भी मांगा गया जिसके जवाब में आपने मेल भेजने वाले सुमित चड्डा को भी जवाब दिया है और फंड के लिए उसे आश्वासन दिया है आप फंड का इंतजाम क्यों कर रहे थे
- आपको भेजे जाने वाले हर ईमेल की कापी संजय भंडारी को भी दी जा रही थी ऐसा क्यों था?
- आप संजय भंडारी और सुमित चड्डा को कैसे जानते है?
- दुबई में रहने वाले भारतीय सी सी थंपी को क्या आप जानते है जिसने ये प्रापर्टी संजय भंडारी से खरीदी थी?

calenderIcon 10:37 (IST)
shareIcon

मीडिया सूत्रों के अनुसार, रॉबर्ट वाड्रा ने कांग्रेस नेता और वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता कपिल सिब्‍बल और अभिषेक मनु सिंघवी से बात की. 

calenderIcon 10:34 (IST)
shareIcon

रॉबर्ट वाड्रा के वकील ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में रॉबर्ट वाड्रा से होगी पूछताछ

calenderIcon 10:06 (IST)
shareIcon

एक दिन पहले रॉबर्ट वाड्रा से 5 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी और करीब 40 सवाल पूछे गए थे. 

calenderIcon 10:01 (IST)
shareIcon

मनी लांड्रिंग केस में अंतरिम जमानत पर हैं रॉबर्ट वाड्रा. 

calenderIcon 09:45 (IST)
shareIcon

ईडी ने सुबह 10:30 बजे बुलाया रॉबर्ट वाड्रा को, सूत्र बता रहे हैं कि ईडी ने वाड्रा को पासपोर्ट सहित तलब किया है. 

calenderIcon 09:41 (IST)
shareIcon

ED दफ्तर के लिए निकले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा, ईडी आज फिर उनसे पूछताछ करेगी. 

calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

बुधवार को 6 घंटे की पूछताछ के बाद आज फिर वाड्रा से पूछताछ होनी है. वाड्रा के घर के बाहर फिलहाल सन्नाटा पसरा है. सुबह से कोई भी कार्यकर्ता या नेता यहीं नहीं पहुंचा है और न ही यहां से कोई कहीं गया है.