logo-image

ED ने हैदराबाद में विश्वज्योति रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड से जब्त की 3 करोड़ की संपत्ति

ईडी एक साथ 300 फर्जी कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Updated on: 01 Apr 2017, 01:04 PM

नई दिल्ली:

हैदराबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विश्वज्योति रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के ठिकानों से 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है।

बता दें कि ईडी एक साथ 300 फर्जी कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि नोटबंदी के बाद पैसे खपाने के लिए फर्जी कंपनियां बनाई गई है। ऐसे में अधिकारियों को संदेह है कि इन कंपनियों के जरिए पैसा विदेश भी भेजा गया है।

ईडी की टीम ने शनिवार सुबह एक साथ देश के तमाम बड़े शहरों में छापेमारी की। ईडी के सैकड़ों अधिकारी कोलकाता, दिल्ली, बेंगलूरु, मुंबई, चंडीगढ, पटना, हैदराबाद, चेन्नै, कोच्चि आदि में जारी छापेमारी अभियान में जुटे हैं।

इस दौरान छापे में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हो चुके हैं और कई सौ करोड़ के लेनदेन का ब्योरा मिला भी है।

ये भी पढ़ें- भारत न्यूक्लियर हमले को लेकर कर सकता है अपनी पॉलिसी में बदलाव

सूत्रों का कहना है कि तीन सौ कंपनिया ईडी के निशाने पर हैं, जिन्होंने सौ करोड़ से ज्यादा कालेधन को सफेद किया है। ईडी के अधिकारी ऐसी कंपनियों की जांच कर रही है जिन पर शैल कंपनी होने का शक है।

300 से ज्यादा शेल कंपनियों पर ब्लैक मनी को व्हाइट करने का आरोप है। इसलिए शुरूआती जांच में मिली रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- गोहत्या पर गुजरात सीएम विजय रुपाणी बोले- शाकाहारी राज्य चाहते हैं