Ease Of Living Index India 2021 List: रहने के लिहाज से बेंगलुरू और शिमला है सबसे बेस्ट, यहां देखें टॉप 10 शहरों की लिस्ट

Ease Of Living Index India 2021 List: केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स रैंकिंग-2020 रिपोर्ट को जारी किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली टॉप 10 में जगह नहीं बना पाई है. दिल्ली इस सूची में 13वें पायदान पर है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Ease of Living Index India 2021 List: Shimla

Ease of Living Index India 2021 List: Shimla ( Photo Credit : ANI)

Ease Of Living Index India 2021 List: देश के भीतर 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों में रहने के लिहाज से बेंगलुरू सबसे अच्छा शहर बन गया है. वहीं दूसरी 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में रहने के लिहाज से शिमला टॉप पर पहुंच गया है. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स रैंकिंग-2020 को जारी किया है. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स रैंकिंग-2020 रिपोर्ट को जारी किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली टॉप 10 में जगह नहीं बना पाई है. दिल्ली इस सूची में 13वें पायदान पर है. रहने के लिहाज से देश के सबसे बेहतरीन शहरों की रैंकिंग में 111 शहरों ने हिस्सा लिया था. रिपोर्ट के मुताबिक इन शहरों को दो कैटेगरी में बांटा गया था. पहली कैटेगरी में 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों को शामिल किया गया था. वहीं दूसरी कैटेगरी में 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों को शामिल किया गया था. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: होली से पहले काबुली चना में उछाल, इस हफ्ते 1,500 रुपये क्विंटल बढ़ा दाम

10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर की रैंकिंग  

शहर रैंकिंग
बेंगलुरू 66.70
पुणे 66.27
अहमदाबाद 64.87
चेन्नई 62.61
सूरत 61.73
नवी मुंबई 61.60
कोयम्बटूर 59.72
वडोदरा 59.24
इंदौर 58.58
ग्रेटर मुंबई 58.23

10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की रैंकिंग

शहर रैंकिंग
शिमला 60.90
भुवनेश्वर 59.85
सिल्वासा 58.43
काकीनाडा 56.84
सेलम 56.40
वेल्लोर 56.38
गांधीनगर 56.25
गुरूग्राम 56.00
दावनगेरे 55.25
तिरुचिरापल्ली 55.24

यह भी पढ़ें: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, Vistara ने मुंबई और माले के बीच सीधी उड़ान शुरू की

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुणवत्ता और विकास के काम के आधार पर इन शहरों की रैंकिंग को तय किया गया है. साथ ही यह भी देखा गया है कि इससे वहां के लोगों के जीवन पर क्या असर पड़ा है या पड़ रहा है. बता दें कि 2018 में पहली बार शहरों की रैंकिंग की गई थी और दूसरी बार 2020 में रैंकिंग हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन शहरों के लिए 14 कैटेगरी को बनाया गया था. साथ ही रैंकिंग के लिए किए गए सर्वे में 32 लाख 20 हजार लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. क्यू आर कोड, फेस टू फेस और ऑनलाइन फीडबैक समेत अन्य माध्यमों के जरिए राय ली गई थी. शहर की साफ सफाई, ट्रांसपोर्ट सिस्टम, शिक्षा का स्तर, पर्यावरण, हरित क्षेत्र, इमारतें, एनर्जी खपत, स्वास्थ्य, आवास और आश्रय, सुरक्षा व्यवस्था, आर्थिक विकास का स्तर, आर्थिक अवसर आदि की समीक्षा की गई थी. 

HIGHLIGHTS

  • केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स रैंकिंग-2020 को जारी किया
  • 2018 में पहली बार शहरों की रैंकिंग की गई थी और दूसरी बार 2020 में रैंकिंग हुई थी 
Ease Of Living Index 2021 Top 10 Cities Ministry of Housing and Urban Affairs Shimla Top 10 City Ease of Living Index India 2021 List
      
Advertisment