/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/25/earthquake-in-turkey-25.jpg)
पूर्वोत्तर के 5 राज्यों में लोगों को लगा भूकंप का झटका( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)
पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर से भूकंप का झटका लगा है. रविवार को कई राज्यों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. असम के गुवाहाटी समेत मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 दर्ज की गई है. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है.
नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र मिजोरम की राजधानी आइजोल शहर था. आइजोल के 25 किमी उत्तर-पूर्व में भूकंप का केंद्र बताया गया है. भूकंप का केंद्र जमीन से 35 किमी नीचे था.
An earthquake of magnitude 5.1 on the Richter scale, occurred 25 km east-northeast of Aizawl, Mizoram at 16:16:24 (IST) today: National Centre for Seismology pic.twitter.com/ocu12hssbd
— ANI (@ANI) June 21, 2020
इससे पहले गुरुवार को भी पूर्वोत्तर राज्यों में मध्यम तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया था. जिसकी तीव्रता पांच थी. क्षेत्रीय भूगर्भ गतिविधि अध्ययन केंद्र के एक अधिकारी ने बताया था कि भूकंप का यह झटका रात साढ़े सात बजे 80 किलोमीटर की गहराई में महसूस किया गया था. अधिकारी ने बताया कि भूकंप शिलांग के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों के सभी बड़े शहरों में महसूस किया गया था.
इसे भी पढ़ें: बड़े साइबर हमले की साजिश रच रहे हैकर्स, केंद्र ने जारी की चेतावनी
वहीं दिल्ली एनसीआर में पिछले 2 महीने से लगातार भूकंप के झटके लग रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों की शुरुआत 12 अप्रैल से हुई थी. तब से अबतक अलग-अलग दिन 14 बार झटके लग चुके हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इन भूकंप के झटके को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. ये किसी बड़े भूकंप के संकेत हो सकते हैं.
Source : News Nation Bureau