यूनेस्को ने दुर्गा पूजा को माना मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत, पीएम मोदी ने कही ये बात

पीएम मोदी ने यूनेस्को द्वारा कोलकाता में होने वाली दुर्गा पूजा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत मानने पर को खुशी जताई है.

पीएम मोदी ने यूनेस्को द्वारा कोलकाता में होने वाली दुर्गा पूजा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत मानने पर को खुशी जताई है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Durga Pooja

Durga Pooja ( Photo Credit : File Photo)

देशवासियों के लिए आज खुशी का दिन है. क्योंकि यूनेस्को ने कोलकाता में होने वाली दुर्गा पूजा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की लिस्ट में शामिल कर लिया है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनेस्को द्वारा कोलकाता में होने वाली दुर्गा पूजा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत मानने पर बुधवार को खुशी जताई है. पीएम मोदी ने यूनेस्को के इस फैसले पर कहा है कि हर भारतीय के लिए बहुत गर्व और खुशी की बात है. 

यह भी पढ़ें: अब आप आधार से लिंक कर सकेंगे वोटर आईडी, केंद्र की मंजूरी

Advertisment

आपको बता दें कि पीएम मोदी खुशी जताते हुए ट्वीट किया कि हर भारतीय के लिए बहुत गर्व और खुशी की बात है! दुर्गा पूजा हमारी परंपराओं और लोकाचार को उजागर करती है. और, कोलकाता की दुर्गा पूजा एक ऐसा अनुभव है जो हर किसी के पास होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 22.55 करोड़ लोगों के Bank Account में ट्रांसफर हुआ पैसा, ऐसे चैक करें बैलेंस

संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने ट्विटर पर मां दुर्गा की मूर्ति से जुड़ी एक तस्वीर को पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि कोलकाता में दुर्गा पूजा को अमूर्त विरासत लिस्ट में शामिल किया गया है. भारत को शुभकामनाएं. बंगाल की मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर ख़ुशी जाहिर की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीटर पर लिखा कि बंगाल के लिए गर्व का क्षण! दुनिया भर में हर बंगाली के लिए, दुर्गा पूजा एक त्योहार से कहीं अधिक है, यह एक भावना है जो सभी को एकजुट करती है. और अब, दुर्गा पूजा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की लिस्ट में जोड़ा गया है. हम सब बेहद खुश हैं!

Durga Puja UNESCO cm mamata banergy PM modi durga-puja
Advertisment