भीषण गर्मी के कारण दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में 1 महीने के लिए स्कूल बंद, बच्चों को मिली बड़ी राहत

मई शुरू होते ही स्कूल गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद होने लगते हैं. कई स्कूलों में समय को लेकर बदलाव किए जाते हैं तो कुछ स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी जाती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
summer vacation

गर्मी की छुट्ठियों का ऐलान( Photo Credit : Twitter)

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. इसमें यूपी, बिहार, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. इन राज्यों में बढ़ती गर्मी को देखते हुए मई की शुरुआत में ही गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. स्कूली बच्चों के लिए यह बड़ी राहत होगी. ऐसे में मौसम के दौरान बच्चों को बुलाना उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ करने जैसा होगा. कई स्कूलों में समय को लेकर बदलाव किए गए हैं तो कुछ स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं.

Advertisment

मई के दूसरे हफ्ते में हो जाएंगी छुट्टियां

इससे पहले यूपी और बिहार में भीषण गर्मी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था. इससे स्कूली विद्यार्थियों को काफी राहत मिली लेकिन मई की शुरुआत में मौसम को देखकर ऐसा लग रहा है कि अब लू के बीच बच्चों को बुलाना उचित नहीं होगा. वहीं, मई के दूसरे हफ्ते में स्कूल भी बंद होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक जो स्कूल बंद नहीं हुए हैं वो मई के दूसरे हफ्ते तक बंद हो जाएंगे. 

राजस्थान में कब बंद होंगे स्कूल? 

मौसम के तापमान पर नजर डालें तो देश के कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. इसलिए यूपी, बिहार, झारखंड और दिल्ली समेत कई स्कूलों में गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं राजस्थान में 17 मई को स्कूल बंद रह सकते हैं. आपको बता दें कि कई स्कूलों में समर कैंप की तैयारी की जा रही है, जहां बच्चे इस दौरान नई-नई एक्टीविटीज सीख सकेंगे.

ये भी पढ़ं- स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, आतिशी से लेकर उपराज्यपाल और पुलिस अधिकारी, जानें किसने क्या कहा

स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकियां

इन सबके बीच आज दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम धमाके की धमकी मिली, जिसके बाद सभी स्कूलों में दहशत का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया और जांच शुरू कर दी. इस अफवाह के बीच छात्रों के अभिभावक काफी डरे हुए थे. सभी लोग स्कूल के बाहर मौजूद हो गए हैं औऱ बच्चे को ले जाने के लिए आ गए.

ये भी पढ़ें- स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर सामने आया ये कनेक्शन! क्या था मकसद

Source : News Nation Bureau

summer vacation 2024 Summer Vacation School summer vacations school
      
Advertisment