logo-image

अब दुश्मन की खैर नहीं! DRDO ने Akash-1S मिसाइल का किया परीक्षण

डीरडीओ ने आज यानी सोमवार को आकाश-1एस का सफल परीक्षण कर लिया. आकाश-1एस मिसाइल सतह से वायु में वार करती है.

Updated on: 01 Jun 2019, 05:23 AM

नई दिल्ली:

डीरडीओ (DRDO) ने आज यानी सोमवार को आकाश-1एस (Akash-1S) का सफल परीक्षण कर लिया. आकाश-1एस (Akash-1S) मिसाइल सतह से आकाश में वार करती है. इसका निशाना बेहद ही अचूक है. पिछले दो दिनों में मिसाइल का यह दूसरा सफल परीक्षण है. यह स्वदेशी साधक के साथ लगे मिसाइल का एक नया संस्करण है.

बता दें कि रक्षा एवं अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित आकाश मिसाइल दुश्मनों के लड़ाकू विमान, क्रूज मिसाइल, हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों के साथ बैलिस्टिक मिसाइल को भी मार गिराने में पूरी तरह सक्षम है. आकाश मिसाइल ब्रह्मोस की तरह सुपरसॉनिक मिसाइल है, जिसकी अधिकतम रफ्तार 2.5 मैक (3,087 किलोमीटर प्रति घंटा) है. यह मीडियम रेंज मिसाइल है, जो 25 किलोमीटर तक मार कर सकती है. भारत में बने इस मिसाइल को खरीदने के लिए विश्व के कई देश से ऑर्डर आ रहे हैं.