तमिलनाडु में झड़प के दौरान द्रमुक विधायक ने “गोली चलाई”, गिरफ्तार

एक रियल एस्टेट कारोबारी और एक द्रमुक विधायक के बीच यहां के निकट एक भूमि विवाद के दौरान हिंसक झड़प हो गई और विधायक ने कथित तौर पर विरोधी गुट पर गोली चला दी. पुलिस ने रविवार को यहां यह जानकारी दी.

author-image
nitu pandey
New Update
shot

तमिलनाडु में झड़प के दौरान द्रमुक विधायक ने गोली चलाई( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

एक रियल एस्टेट कारोबारी और एक द्रमुक विधायक के बीच यहां के निकट एक भूमि विवाद के दौरान हिंसक झड़प हो गई और विधायक ने कथित तौर पर विरोधी गुट पर गोली चला दी. पुलिस ने रविवार को यहां यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विधायक एल इधायावर्मन, संपत्ति कारोबारी कुमार और कथित तौर पर विधायक की मदद करने वाले तीन अन्य लोगों को आज गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisment

उन्होंने कहा कि विवाद शनिवार को शुरू हुआ जब यहां के निकट तिरुपोरूर के सेनगाडु गांव में अपनी जमीन तक जाने का रास्ता तैयार करने के लिये कुमार ने एक “सार्वजनिक जमीन” को कथित तौर पर समतल करने की कोशिश की. कुछ ग्रामीणों और उपनगर तिरुपोरुर के विधायक तथा उनके पिता लक्ष्मीपति ने इस कदम का विरोध किया क्योंकि यह जमीन सार्वजनिक प्रकृति की है और इसकी सीमा मंदिर से लगती है.

इसे भी पढ़ें:राजस्थान कांग्रेस के सभी विधायक मेरे संपर्क में है, सरकार स्थिर है: कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे

अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच राजस्व मंडल अधिकारी के पास लंबित है. विधायक और कुमार के समूह के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई. कुमार ने “अपनी सुरक्षा के लिये 50 गुंडे रख रखे हैं.” उन्होंने कहा कि इस दौरान इधायावर्मन ने कथित तौर पर गोली चला दी.

और पढ़ें:राहुल गांधी के हस्तक्षेप से सुलझ सकता है राजस्थान कांग्रेस का सियासी संकट

उन्होंने कहा कि झड़प में इस्तेमाल हुए एकनाली बंदूक और एक पिस्तौल को जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि विधायक ने कहा कि ये हथियार लाइसेंसी हैं लेकिन इनकी लाइसेंस अवधि खत्म हो चुकी है. कथित तौर पर विधायक द्वारा चलाई गई गोली वहां खड़े एक व्यक्ति को लगी जिससे वह घायल हो गया और उसने भी पुलिस को विधायक के खिलाफ शिकायत दी. इसके अलावा वहां खड़ी एक कार पर भी गोलियों के निशान मिले हैं. दोनों तरफ से इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Source : Bhasha

DMK MLA clash tamil-nadu
      
Advertisment