logo-image

दिग्विजय का बड़ा आरोप, आतंकी संगठन IS की फर्जी वेबसाइट चला रही तेलंगाना पुलिस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने तेलंगाना सरकार पर मुस्लिम युवाओं को आतंकी बनाने के लिए उकसाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।

Updated on: 01 May 2017, 02:09 PM

highlights

  • दिग्विजय सिंह ने तेलंगाना सरकार पर मुस्लिम युवाओं को आतंकी बनाने के लिए उकसाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है
  • सिंह ने कहा कि तेलंगाना पुलिस ने आईएसआईएस की फर्जी वेबसाइट बना रखी है जो मुस्लिम युवाओं को IS में शामिल होने के लिए उकसा रही है

नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने तेलंगाना सरकार पर मुस्लिम युवाओं को आतंकी बनाने के लिए उकसाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।

सिंह ने कहा, 'तेलंगाना पुलिस ने आईएसआईएस की फर्जी वेबसाइट बना रखी है जो मुस्लिम युवाओं को रेडिकलाइज करते हुए उन्हें आईआईएस मॉड्यूल्स में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।'

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि तेलंगाना पुलिस की सूचना पर मध्य प्रदेश पुलिस ने शाजापुर ट्रेन धमाके के आरोपियों को गिरफ्तार किया और फिर उसी दिन कानपुर में सैफुल्ला को एनकाउंटर में मार गिराया गया।

सिंह ने कहा, 'मसला यह है कि क्या तेलंगाना पुलिस भड़काउ सूचना देकर मुस्लिम युवाओं को आईएसआईएस में शामिल होने के लिए उकसा रही है।' उन्होंने पूछा, 'क्या यह नैतिक है? क्या यह नैतिक है? क्या केसीआर ने तेलंगाना पुलिस को मुस्लिम युवाओं को फंसाने और उन्हें आईएसआईएस में जाने के लिए उकसाने की मंजूरी दे रखी है?'

दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर ऐसा है तो क्या उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा नहीं देना चाहिए। सिंह ने कहा, 'अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया है तो क्या उन्हें जांच कर उन लोगों को सजा नहीं देनी चाहिए, जिन्होंने ऐसा जघन्य अपराध किया है?'

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा करते हुए हाल ही में कांग्रेस ने अपने संगठन में कई बड़े बदलाव करते हुए वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को गोवा और कर्नाटक के प्रभार से हटा दिया था।

इसे भी पढ़ेंः गोवा, कर्नाटक का प्रभार हटाए जाने पर बोले दिग्विजय सिंह, कहा: 'खुश हूं राहुल अपनी टीम चुन रहे हैं'

प्रभार छीने जाने के बाद सिंह ने कहा था कि वह इस बात लेकर खुश हैं कि कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट अपनी टीम बना रहे हैं। माना जाता है कि कांग्रेस के इस फैसले से पार्टी में सिंह का कद कम किया गया है।

इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह से गोवा, कर्नाटक का प्रभारी पद छीना