Advertisment

दिल्ली-NCR में आज सबसे घना कोहरा, अभी सताती रहेगी सर्दी-बारिश-शीतलहर

पूरे देश में जनवरी के पहले तीन सप्ताह में सामान्य से 9.7 मिमी की तुलना में 31.2 मिमी अधिक बारिश हुई, जो 222 प्रतिशत है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

author-image
Keshav Kumar
New Update
Dence fog

11-19 जनवरी तक छाया रहा घना कोहरा( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम लगातार जारी है. बेघर लोगों के लिए तो यह सर्दी काफी मुश्किलें खड़ी कर रही है. एक आंकड़े के अनुसार जनवरी महीने में ही सर्दी से सड़क पर सोने वाले 106 बेघर लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. यह आंकड़े बेघर लोगों के लिए काम रही संस्था ने जारी किए हैं. वहीं राजधानी में लगातार घने कोहरे का कहर भी जारी है. मौसम विभाग का कहना है सर्दी और घने कोहरे का सितम अभी कुछ दिनों तक ऐसे ही बरकरार रहेगा. दूसरी ओर इस साल जनवरी महीने में हुई बारिश ने भी नया रिकॉर्ड कायम किया है. 

पूरे देश में जनवरी के पहले तीन सप्ताह में सामान्य से 9.7 मिमी की तुलना में 31.2 मिमी अधिक बारिश हुई, जो 222 प्रतिशत है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. आईएमडी ने कहा कि इसी समय, यानी जनवरी के पहले तीन सप्ताह में पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में 9.3 मिमी (36 प्रतिशत प्रस्थान) के मुकाबले 12.7 मिमी, उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य 17.4 मिमी (245 प्रतिशत) के मुकाबले 60.1 मिमी, मध्य भारत में 21.3 मिमी बारिश हुई. जबकि दक्षिण प्रायद्वीप में 6.8 मिमी (168 प्रतिशत प्रस्थान) के मुकाबले 18.2 मिमी बारिश हुई.

रिकॉर्ड बारिश की बड़ी वजह

आईएमडी गुरुवार से हफ्तों की गणना करता है और हर पखवाड़े में विस्तारित रेंज का पूवार्नुमान जारी करता है. इस सप्ताह बारिश लंबी अवधि के औसत (एलपीए) की तुलना में बहुत अधिक थी. मध्य भारत में 1.4 के सामान्य (329 प्रतिशत) के मुकाबले 6 मिमी वर्षा हुई. उसके बाद दक्षिण प्रायद्वीप में 2.3 के सामान्य (276 प्रतिशत प्रस्थान) के मुकाबले 8.6 मिमी वर्षा हुई. आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से नमी के साथ पिछले सप्ताह के सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के अवशेषों की पूर्व की ओर बढ़ने और निचले क्षोभमंडल स्तरों में चक्रवाती परिसंचरण या ट्रफ व्यापक बारिश के लिए जिम्मेदार थे.

इस साल का सबसे घना कोहरा

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 11 जनवरी को घना कोहरा या कम बादल छाना शुरू हुआ, फिर यह राजस्थान के उत्तरी हिस्सों, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश की ओर बढ़ गया और 14 जनवरी को पूरे उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वी मध्य प्रदेश को कवर करते हुए पूर्व की ओर बढ़ गया. यह लगभग 20 जनवरी तक सप्ताह के लगभग सभी दिनों में इतने बड़े क्षेत्र में बना रहा, जिससे यह 2022 के इस सर्दियों के मौसम में अब तक का सबसे घना कोहरा रहा और कम बादल छाया.

पूरे उत्तर भारत में सबसे ज्यादा ठंड

इसके परिणामस्वरूप 14 से 19 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, और दिल्ली, राजस्थान के उत्तरी भागों, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सप्ताह में लगभग सभी दिनों के दौरान गंभीर ठंड के दिनों की स्थिति बनी रही. बिहार में मुख्य रूप से 14, 16 और 18-19 जनवरी को सबसे अधिक ठंड रहा.

ये भी पढ़ें - Weather Updates: दिल्ली-NCR में फिर बारिश से बढ़ी ठंड, जानें वजह

दिल्ली-NCR में प्रदूषण की हालत

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही. सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 368 दर्ज किया गया. एनसीआर इलाके के गाजियाबाद में एक्यूआई 366, गुरुग्राम में 318, ग्रेटर नोएडा में 333 तथा नोएडा में 345 दर्ज किया गया और वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही. वहीं, फरीदाबाद में एक्यूआई 416 दर्ज किए जाने के साथ ही वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रही.

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

HIGHLIGHTS

  • जनवरी के पहले 3 सप्ताह में सामान्य से 9.7 मिमी की तुलना में 31.2 मिमी अधिक बारिश
  • पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 11 जनवरी को घना कोहरा छाना शुरू हुआ
  • एक आंकड़े के अनुसार जनवरी महीने में ही सर्दी से 106 बेघर लोग जान गंवा चुके हैं
imd Skymet Weather dence fog Rain Delhi NCR Weather Update भारतीय मौसम विज्ञान विभाग Wather forecast coldwave homeless people Winter Season CPCB
Advertisment
Advertisment
Advertisment