कांग्रेस के अंदर राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग तेज, सोनिया ने पार्टी सांसदों के साथ की बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को पार्टी के लोकसभा सदस्यों के साथ डिजिटल बैठक की. इस दौरान कई सांसदों ने यह मांग की कि राहुल गांधी को फिर से पार्टी की कमान संभालनी चाहिए.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Rahul Gandhi with Sonia Gandhi

कांग्रेस के अंदर राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग तेज( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस (Congress) की कमान एक बार फिर राहुल गांधी के हाथों में दिए जाने की मांग तेजी से उठने लगी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने जहां ट्वीट करके राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है, वहीं सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ लोकसभा सदस्यों की बैठक में राहुल को अध्यक्ष बनाने का आग्रह किया गया है. कई सांसदों ने यह मांग की कि राहुल गांधी को फिर से पार्टी की कमान संभालनी चाहिए.

Advertisment

यह भी पढ़ें: राजस्थान में सियासी बवाल: CM अशोक गहलोत बोले- बीजेपी खरीद-फरोख्त कर सरकार गिराने में लगी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को पार्टी के लोकसभा सदस्यों के साथ डिजिटल बैठक की. इस दौरान कई सांसदों ने यह मांग की कि राहुल गांधी को फिर से पार्टी की कमान संभालनी चाहिए. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में के. सुरेश, अब्दुल खालिक, गौरव गोगोई और कुछ अन्य सांसदों ने राहुल गांधी से आग्रह किया कि वह फिर से पार्टी की कमान संभालें. इन सांसदों के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अब राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार की सभी यूनिवर्सिटी के एग्जाम रद्द, कोरोना के कारण सरकार ने लिया बड़ा फैसला

हाल ही में हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी यह मांग उठाई थी, जिसका कई नेताओं ने समर्थन किया था. कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों की बैठक में देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, कोरोना संकट और संसद के अगले सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर भी चर्चा की गई. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस संसद के आगामी सत्र में लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध और कोरोना संकट से निपटने के सरकार के तौर-तरीकों को लेकर उसे घेरने की तैयारी कर रही है.

यह वीडियो देखें: 

congress rahul gandhi Sonia Gandhi
      
Advertisment