Advertisment

पूर्णिया भागने की फिराक में था दीप सिद्धू, कैलिफोर्निया से अपलोड कराता था वीडियो

स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार किया है. सूत्रों का कहना है कि दीप सिद्धू बिहार के पूर्णिया भागने की फिराक में था. दीप सिद्धू की पत्नी और उसका परिवार पूर्णिया में ही रहता है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Deep siddhu

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में दीप सिद्धू( Photo Credit : ANI)

Advertisment

26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने घटना के मास्टर माइंड माने जा रहे पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया. घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी वह फरार चल रहा था. स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार किया है. सूत्रों का कहना है कि दीप सिद्धू बिहार के पूर्णिया भागने की फिराक में था. दीप सिद्धू की पत्नी और उसका परिवार पूर्णिया में ही रहता है. ऐसे में वह भी वहीं जाने की फिराक में था. दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ेंः जानें कौन है दीप सिद्धू, लाल किला हिंसा मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैलिफोर्निया से अपलोड कराता था वीडियो
पुलिस को अभी तक की जांच में पता चला है कि दीप सिद्धू अपना वीडियो बनाकर उसे दोस्तों को भेजता था. इसके बाद दोस्त उसके वीडियो को दीप सिद्धू की महिला मित्र जो इस वक्त कैलिफोर्निया में हैं, उस तक पहुंचाते थे. कैलिफोर्निया से वीडियो को दीप सिद्धू के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाता था. पुलिस के मुताबिक 26 जनवरी की रात को ही दीप सिद्धू ने अपना फोन बंद कर लिया था. इसके बाद वह लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा. 

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड आपदा: राज्य सभा में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि, हालातों पर गृह मंत्री ने दी अहम जानकारी

एक लाख का था इनामी
26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के आरोपी दीप सिद्धू पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा था. 26 जनवरी को लाल किला पर झंडा फहराने और हिंसा भड़काने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू के खिलाफ देशद्रोह और यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था. दीप सिद्धू का जन्म 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ था. सिद्धू ने आगे लॉ की पढ़ाई की. किंगफिशर मॉडल हंट अवॉर्ड जीतने से पहले वह कुछ दिन बार का सदस्य भी रहा. साल 2015 में दीप सिद्धू की पहली पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' रिलीज हुई. हालांकि उसे प्रसिद्धि साल 2018 में आई फिल्म जोरा दास नुम्बरिया से मिली, जिसमें उसने एक गैंगस्टर का रोल निभाया था.

Source : News Nation Bureau

दीप सिद्धू Deep Sidhu Arrested लाल किला हिंसा delhi-police farmers-protest Deep Sidhu Deep Siddhu किसान आंदोलन
Advertisment
Advertisment
Advertisment