logo-image
Live

अब तक 206 लोग लापता हुए हैं जिसमें से 31 के शव मिले हैं: रमेश पोखरियाल

उत्तराखंड आपदा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक हाई लेवल मीटिंग की. इस दौरान सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के लोगों की मदद के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1070 और वॉट्सऐप नंबर 9454441036 जारी किया है.

Updated on: 10 Feb 2021, 12:21 AM

चमोली:

सोमवार को उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से तबाही मच गई. ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक इस आपदा में 30 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 200 से भी ज्यादा लोग अभी लापता हैं. आपदा में उत्तर प्रदेश से आए 39 मजदूर लापता हैं. बताया जा रहा है कि समय के साथ-साथ इस संख्या में अभी और बढ़ोतरी भी हो सकती है. उत्तराखंड आपदा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक हाई लेवल मीटिंग की. इस दौरान सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के लोगों की मदद के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1070 और वॉट्सऐप नंबर 9454441036 जारी किया है.

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

इस समय वहां भारतीय सेना, एयर फोर्स, ITBP, NDRF , SDRF तालमेल के साथ काम कर रहे हैं. दो जगह नुकसान हुआ है. एक ऋषिगंगा जो कि जल विद्युत परियोजना है वह तो पूरी तरह नष्ट हो गया है और दूसरी तपोवन परियोजना है. वहां बचाव कार्य चल रहा है: 14 इंफैंट्री डिविजन के GOC 

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

अब तक 206 लोग लापता हुए हैं जिसमें से 31 के शव मिले हैं और दो की शिनाख्त हो पाई है. हमारे जवान दिन-रात काम कर रहे हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जी लगातार उस जगह का दौरा कर रहे हैं. राहत कार्य जारी है: केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

197 लोग लापता हैं हमारे पास 192 लापता लोगों के नामों की लिस्ट आई है, उनमें से 30 शव मिल चुके हैं। बचे हुए लोगों के लिए सर्च अभियान जारी है: DGP अशोक कुमार

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड के बुरे समय में हरियाणा की मदद पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आभार जताया है.


calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया और उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने के मामले में पर्यावरणीय विनाश को निर्धारित करने के संभावित कारणों की जांच की मांग की है.

calenderIcon 13:46 (IST)
shareIcon

राहत और बचाव सामग्री लेकर जोशीमठ पहुंचा भारतीय वायुसेना का MI-17 हेलिकॉप्टर.


calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

आईटीबीपी के 450 जवान, एनडीआरएफ की 5 टीमें, भारतीय सेना की 8 टीमें, नेवी का एक और वायुसेना के 5 हेलिकॉप्टर सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं- अमित शाह

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon
calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

राज्य सभा के सासंदों ने उत्तराखंड आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon
calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

3 शव बरामद किए जा चुके हैं और यहां ब्रिज बनाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही यहां जिप लाइन भी फिक्स की गई है- स्वाति भदौरिया, डीएम चमोली

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

टनल में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रातभर के अथक प्रयास के बाद सेना ने टनल के मुंह पर पड़े मलबे को साफ कर लिया है, हमारे लोग काफी अंदर तक गए हैं- अमित शाह

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

7 फरवरी 2021 के उपग्रह डाटा के अनुसार ऋषि गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में समुद्र तल से 5600 मीटर ऊपर ग्लेशियर के मुहाने पर हिमस्खलन हुआ जो लगभग 14 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र जितना बड़ा था. जिससे ऋषि गंगा नदी के निचले क्षेत्र में फ्लैश फ्लड की स्थिति बन गई- अमित शाह

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

वायुसेना के 5 हेलिकॉप्टर राहत और बचाव कार्य में जुटे- अमित शाह

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

ऋषिकेश पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह- अमित शाह

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

वायुसेना ने मंगलवार को मिशन के तहत Mi-17 को चमोली में उतार दिया है. ये विमान NDRF के जवानों को देहदादून से जोशीमठ पहुंचाएगा.

calenderIcon 13:09 (IST)
shareIcon

गृह मंत्रालय हालातों पर लगातार नजरें बनाया हुआ है- अमित शाह

calenderIcon 13:09 (IST)
shareIcon

टनल में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बचाने की कोशिशें जारी- अमित शाह

calenderIcon 13:09 (IST)
shareIcon

ITBP ने हादसे की जगह बनाया कंट्रोल रूम- अमित शाह

calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

टनल से एनटीपीसी के 12 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया- अमित शाह

calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

पूल टूटने की वजह से 13 गांवों से संपर्क टूटा- अमित शाह

calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

राहत और बहाव कार्य लगातार जारी. निचले क्षेत्रों में कोई खतरा नहीं- अमित शाह

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

अभी तक 197 लोग लापता- अमित शाह

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

तपोवन टनल में 25 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका- अमित शाह

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

प्रभावित इलाकों में हेलिकॉप्टर की मदद से जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है- अमित शाह

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड त्रासदी में मारे गए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा पर गृह मंत्री अमित शाह राज्य सभा में दे रहे हैं जानकारी.

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उत्तराखंड त्रासदी में मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की है.

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जोशीमठ के तपोवन टनल में चल रहे राहत और बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए जोशीमठ पहुंचे.


calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

टनल में करीब 35 श्रमिक फंसे हैं, उनके लिए ड्रिल करके टनल में रस्सी लगाने की कोशिश की जा रही है. इसकी सफलता में अभी थोड़ा समय लगेगा लेकिन इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री का सुबह फोन आया था, वे लगातार यहां के हालातों की अपडेट ले रहे हैं: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

मलबे में से दो शव और बरामद हुए हैं, तीसरा शव दिख रहा है तो इस तरह अब तक कुल 29 शव बरामद हो चुके हैं: अशोक कुमार, DGP

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

आज 2 शव और बरामद हुए हैं और अब तक कुल 28 शव बरामद हो चुके हैं: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

यहां राशन का कोई अभाव नहीं है, डॉक्टरों की टीम काम कर रही है. रैणी गांव में दो लोगों के घर आपदा में ध्वस्त हुए हैं. मैंने जिलाधिकारी से कहा है कि उन लोगों के घर बनाए जा सकते हैं: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से प्रभावित इलाकों का दौरा किया.


calenderIcon 10:09 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड: भारतीय वायुसेना के स्पेशल हेलीकॉप्टर में गाजियाबाद से NDRF की एक अतिरिक्त टीम जोशीमठ पहुंची.

calenderIcon 09:14 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे किया.


calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

रणनीति के मुताबिक टनल में दो मशीनों से काम लिया जा सकता है ताकि लोगों को ​जल्द से जल्द सुरक्षित बचाया जा सके. टनल के अंदर 30-35 लोगों के फंसे होने की आशंका है, उन तक पहुंचने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

calenderIcon 09:12 (IST)
shareIcon

जिन 12 घायलों को रेस्क्यू किया गया है वे ITBP के अस्पताल में भर्ती हैं. सभी लोग ठीक हैं. उन्होंने बताया कि शरीर में काफी दर्द है. डॉक्टरों का कहना है कि ये धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएंगे. जो 360 परिवार पुल के ढहने से जिले से कट गए हैं, मैं उनसे संपर्क करने जा रहा हूं: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जोशीमठ में आईटीबीपी अस्पताल में जाकर रेस्क्यू किए गए लोगों से मिले और उनका हालचाल जाना.


calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

कल रातभर तपोवन टनल में आर्मी, ITBP, SDRF और NDRF की टीम मलबा निकालने में लगी रहीं. ज्यादा से ज्यादा मलबा निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है: अपर्णा कुमार, डीआईजी, सेक्टर हेडक्वार्टर, ITBP देहरादून

calenderIcon 09:09 (IST)
shareIcon

टनल में ​थोड़ा और आगे बढ़े हैं, अभी टनल खुली नहीं है. हमें उम्मीद है कि दोपहर तक टनल खुल जाएगी. कुल 26 शव बरामद हुए हैं: अशोक कुमार, उत्तराखंड डीजीपी

calenderIcon 07:55 (IST)
shareIcon
calenderIcon 07:55 (IST)
shareIcon

ग्लेशियर टूटने के बाद तपोवन सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 


calenderIcon 07:16 (IST)
shareIcon

तपोवन टनल में राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. एसडीआरएफ की टीमें लोगों की जान बचाने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं.