दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर की कोरोनावायरस से मौत, प्लाज्मा थेरेपी से भी कराया था इलाज

दिनोंदिन दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है तो मौत के आंकड़ों में भी लगातार इजाफा हो रहा है.

दिनोंदिन दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है तो मौत के आंकड़ों में भी लगातार इजाफा हो रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Delhi Police inspector

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर की हुई कोरोनावायरस से मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमण जमकर कहर बरपा रहा है. दिनोंदिन दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है तो मौत के आंकड़ों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर की कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से मौत हो गई है. इंस्पेक्टर का कई दिनों से मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था बुधवार की सुबह जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर मौत हो गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अमेरिका का चीन को बड़ा झटका, Huawei और ZTE सुरक्षा के लिए खतरा घोषित

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले फिलहाल 85,161तक पहुंच गए हैं, जो देश के शहरों में सर्वाधिक मामले हैं. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में दिल्ली में महाराष्ट्र के बाद कोविड- 19 के सर्वाधिक मामले हैं. यहां फिलहाल 26,246 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि अबतक 2680 मरीजों की मौत हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी में जून में कोरोना वायरस संक्रमण के 64 हजार से अधिक नए मामले सामने आए, जबकि 47,489 मरीज ठीक हुए.

दिल्ली शहर में कोविड-19 का पहला मामला एक मार्च को आया था. यहां कोरोना वायरस के आंकड़े को 1000 के पार जाने में करीब 41 दिन लगे और 18 मई को यह 10000 के पार चला गया. एक जून को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 20,834 थे. तब तक मामले 1000 अंक के दायरे में बढ़ रहे थे. लेकिन तब से रोज कोरोना वायरस के 2000 से अधिक नये मामले सामने आने लगे और संक्रमितों का आंकड़ा 14 जून को महज 14 दिनों में दोगुणा होकर 41,182 हो गया.

यह भी पढ़ें: भारत ने चीनी सैनिकों को तत्काल पीछे हटने को कहा, लद्दाख में चीन की नई सीमा रेखा नहीं मंजूर

27 जून तक यह सीधे 80,188 हो गया. जून में 13 से लेकर 27 तारीख तक 7 ऐसे दिन थे, जब 3000 से अधिक नये मामले सामने आये. इस दौरान सबसे अच्छी बात यह रही कि बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ भी हुए. जून में 47,357 मरीज स्वस्थ हुए जिनमें 40000 मरीज 15 से 29 जून के बीच ठीक हुए. यहां कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने की दर 29 जून को 66.03 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो राष्ट्रीय औसत 58.67 फीसदी से अधिक है.

delhi delhi-police corona-virus
      
Advertisment